मंदिर की घेराबंदी को लेकर हुआ विवाद, पटना में अपराधियों ने राजमिस्त्री के सीने में उतार दी गोली, मौके पर हुई मौत…
Patna Crime News: राजधानी पटना के फतुहा में गुरुवार को मंदिर की बाउंड्री करने पर अपराधियों ने एक राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय लाल बहादुर पासवान के रूप में हुई है.
Patna Crime News: राजधानी पटना के फतुहा में गुरुवार को मंदिर की बाउंड्री करने पर अपराधियों ने एक राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय लाल बहादुर पासवान के रूप में हुई है. अपराधियों ने इनके सीने में तो गोली मारी हीं साथ-साथ वहां की पांच मालती देवी के पैर में भी गोली मार दी. यह घटना फतुहा के डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 16 की है.
आनन फानन में मालती को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. अपराधियों की पहचान हो गई है, जिसमें भोला यादव, पिंटू यादव और बोखार यादव शामिल थे. पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है मामला ?
बता दें कि फतुहा के रानीपुर गांव में एक शिव मंदिर है. जहां मंदिर की बाउंड्री नहीं है. ग्रामीणों ने फैसला किया कि चंदा इकट्ठा कर शिव मंदिर के बाउंड्री का निर्माण कराई जाए. वहीं गांव के कुछ लोग मंदिर परिसर में हीं गाड़ी पार्क करते हैं जो बाउंड्री का विरोध कर रहे थे. पंचायत बुलाई गई तो ग्रामीण बाउंड्री करने को लेकर अडिग थे.
इसी बीच विरोधियों ने बगल के गांव से तीन अपराधी को बुलाकर मंदिर के पास एक घर में छिपा दिया. जैसे हीं राजमिस्त्री लाल बहादुर ने लोगों के साथ मिलकर बाउंड्री की नापी कर जोड़ना शुरू किया. घर में छिपे अपराधियों ने उसके सीने में गोली उतार दी. जिससे लाल बहादुर की मौके पर हीं मौत हो गई. बता दें कि अपराधियों को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ना चाहा लेकिन उनलोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पांच मालती देवी के पैर में गोली लग गई.
अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी
मृतक के पिता नरेश पासवान ने बताया कि मंदिर पर हो रहे घेराबंदी में मेरा बेटा ईंट लगाने का काम कर रहा था. अपराधियों का कहना था कि यह घेराबंदी नहीं होगी. क्योंकि उनकी गाड़ी मंदिर परिसर में लगती थी. इसी विवाद में मेरे बेटे को गोली लगी है और उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.
कम पड़ गई रूस की सेना, संकट में पुतिन?