Video: 65 की प्रेमिका 35 का प्रेमी, पकड़े गए जोड़े तो प्रेमिका ने उठाया ये खौफनाक कदम

Patna Crime News महिला ने सुबह करीब 7:30 बजे उसे घर पर आने को कहा. 10:30 बजे तक वह पहुंचा, तो सुजाता ने उसे ऊपर बुला लिया. लेकिन, पति ने पत्नी को अमित के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया.

By RajeshKumar Ojha | October 18, 2024 7:44 PM

Patna Crime News पटना में बुजुर्ग दंपती हत्याकांड का शुक्रवार को पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया. पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर राेड नंबर-2 में रहने वाले बिस्काेमान के 75 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी एनके श्रीवास्तव और उनकी 65 वर्षीय पत्नी सुजाता देवी की हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला सामने आया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि महिला का अवैध संबंध राजीवनगर के 31 वर्षीय दुकानदार अमित कुमार उर्फ टिंकू से था.

उसके साथ ही मिल कर पत्नी ने पहले पति की हत्या की और फिर फंसने के डर से अमित ने सुजाता को मार डाला. पुलिस ने गुरुवार की देर रात उसके घर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसने अपराध स्वीकार करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी. आरोपित शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां हैं. वह मूल रूप से नालंदा जिले के हिलसा का निवासी है.

पकड़े जाने के डर से कर दी महिला की हत्या

अमित ने पुलिस को बताया है कि घटना वाले दिन (मंगलवार) महिला ने सुबह करीब 7:30 बजे उसे घर पर आने को कहा. 10:30 बजे तक वह पहुंचा, तो सुजाता ने उसे ऊपर बुला लिया. लेकिन, पति ने पत्नी को अमित के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इससे वह आगबबूला हो गये.

इसके बाद महिला व अमित घबरा गये. अमित ने तकिया रख कर एनके श्रीवास्तव को मारने की कोशिश की कि इतने में पत्नी ने किचन से चाकू लाकर पति के सीने में घाेंप दिया. इससे मौके पर ही पति की मौत हो गयी. हत्या के बाद पत्नी खून से सने चाकू को किचन में धोने चली गयी. पीछे-पीछे अमित भी किचन में पहुंचा. हाथ से कंगन उतार कर सुजाता ने रख दिया. अमित को लगा कि कहीं सुजाता पकड़ी गयी, तो पुलिस को सब बता देगी और वह जेल चला जायेगा.

ये भी पढ़ें… Crime News: थाना पहुंचा युवक, कहा- मुझे गिरफ्तार कर लें, मैं यौनशोषण का आरोपी हूं

अमित ने तुरंत उसी चाकू से सुजाता का गला रेत दिया. इसके बाद सुजाता छटपटाने लगी. दोनों में संघर्ष भी हुआ, जिसके दौरान अमित के हाथ में महिला के दांत के निशान और महिला के हाथों पर चाकू के कई वार से जख्म भी हो गये. इसके बाद भी जब महिला को छटपटाता देखा, तो अमित ने लोढ़ी से उसके सिर को कूच दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद हाथ को साफ कर वह वहां से बाइक लेकर निकल गया.

महिला की हत्या के बाद जेवर और मोबाइल लेकर भागा

मिली जानकारी के अनुसार अमित हत्या करने के बाद उसके हाथ से कंगन, अंगुठी, सोने की चेन, अलमारी में रखा चांदी का पान का पत्ता, चांदी की कटोरी, कैमरा और महिला का मोबाइल भी ले लिया. पुलिस ने आरोपित के पास से ये सारे सामान बरामद कर लिये हैं. घटना के दिन पहने गये कपड़े को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके अलावा आरोपित की बाइक बरामद कर ली.

एसएसपी ने बताया कि हत्या के बाद सारी ज्वेलरी को उसने एक सोनार के पास गिरवी रख दिया. इस एवज में उसे एक लाख रुपये मिले. एक लाख में से 75 हजार रुपये उसने अपनी दुकान के सामने अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति को दिये. यही नहीं, अमित ने जिस सोनार को ज्वेलरी दी थी, उसने दूसरे सोनार को ज्वेलरी बेच दी थी. 75 हजार रुपये कैश व ज्वेलरी भी बरामद कर ली गयी है.

सीसीटीवी में कैद तस्वीर ने खोला राज

एसएसपी ने बताया कि यह पूरी तरह से ब्लाइंड केस था. कई सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, लेकिन किसी के आने-जाने का कोई क्लू ही नहीं मिला. टीम ने पूरे दिन सुबह से लेकर घटना के वक्त तक का सीसीटीवी फुटेज जब बारीकी से देखा, तो घर के एक कोने में संदिग्ध युवक की तस्वीर दिखी. वीडियो में न तो चेहरा था और न ही कपड़े की पहचान हो रही थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो एक युवक सुबह आता दिखा और फिर घटना के कुछ देर बाद जाता दिखा. इसके बाद पुलिस ने बाइक के नंबर से पहचान कर युवक पर नजर रखनी शुरू की. पुलिस ने जब उसे हिरासत में पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया.

सुजाता बेटे से पैसा मांग कर अमित को भेजती थी

सुजाता अपने बेटे से पैसा मांगती थी और अमित के खाते में ट्रांसफर कर देती थी. अमित के खाते में कई बार ट्रांजेक्शन हुए हैं. कई बार बेटा बार-बार पैसा मांगने पर गुस्सा भी हो जाता था. इस पर सुजाता कहती थी कि राशन वाले दुकानदार को देना है और कई सारी दवाएं लानी हैं. एसएसपी ने बताया कि एफएसएल की टीम ने भी जब घटनास्थल की जांच की थी, तो उस वक्त भी एनके श्रीवास्तव के मुंह पर तकिया रखा हुआ था. चाकू पर दो लोगों के निशान थे. लोढ़ी व अन्य जगहों पर भी अमित के निशान मिले थे. आरोपित के हाथ पर महिला द्वारा दांत काटने के निशान हैं.

क्या था मामला

मालूम हो कि बीते मंगलवार की रात पाटलिपुत्र थाने से मात्र 100 मीटर दूर नेहरू नगर रोड नंबर-2 में सुजाता निवास में रहने वाले बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी गयी थी. वे मूल रूप से सीवान के नाैतन थाने के पचलखी गांव के रहने वाले थे.

Exit mobile version