ऑटो लूट के दौरान महिला यात्री की हत्या मामले का हुआ खुलासा, झुमके और ऑटो की मदद से अपराधी तक पहुंची पुलिस
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल पर बीते शनिवार की देर रात लूटपाट के दौरान शिक्षिका साइना परवीन की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूटपाट के दौरान ही शिक्षिका को गोली मारकर हत्या की गयी थी. हत्या के पीछे ऑटो गैंग के सदस्यों का हाथ है. चार लोगों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर के निवासी राजेंद्र प्रसाद राय का बेटा अवधेश कुमार उर्फ जीसू है और दूसरा कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड के रहने वाले स्व. सुबोध सिंह का बेटा गौरव कुमार शामिल है. इनके पास से हत्या में शामिल एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, छीने गये एटीएम, 1350 रुपये आदि बरामद किये गये हैं. पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वी सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने मामले का खुलासा किया.
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल पर बीते शनिवार की देर रात लूटपाट के दौरान शिक्षिका साइना परवीन की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूटपाट के दौरान ही शिक्षिका को गोली मारकर हत्या की गयी थी. हत्या के पीछे ऑटो गैंग के सदस्यों का हाथ है. चार लोगों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर के निवासी राजेंद्र प्रसाद राय का बेटा अवधेश कुमार उर्फ जीसू है और दूसरा कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड के रहने वाले स्व. सुबोध सिंह का बेटा गौरव कुमार शामिल है. इनके पास से हत्या में शामिल एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, छीने गये एटीएम, 1350 रुपये आदि बरामद किये गये हैं. पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वी सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने मामले का खुलासा किया.
पटना जंक्शन पर ही रची थी साजिश
दोनों अपराधियों ने बताया कि गोली मारने से एक दिन पहले अवधेश, जीशू सहित कुल चार लोग पटना जंक्शन के पास जुटे थे और वहीं से पूरी साजिश रची. प्लानर ऑटो चालक जीसू था. लूटपाट के दौरान दो देसी पिस्टल थे. अपराधियों ने बताया कि साइना परवीन के पति इमरान आलम अपना रुपये से भरा पर्स नहीं देते तो उनको भी गोली मारकर हत्या कर देते. वहीं, अपराधियों ने साइना से लेडीज पर्स मांगी तो उन्होंने विरोध किया. इसके बाद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दो बार फायरिंग की थी.
सादे लिबास में पहुंचे थाना प्रभारी अॉटो बना तुरुप का पत्ता
अपराधियों को पकड़ने के लिए बरामद ऑटो पुलिस के लिए तुरुप का पत्ता साबित हुआ. दरअसल जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा व उनकी टीम मीठापुर व करबिगहिया ऑटो स्टैंड में छापेमारी की तो पता चला कि एक ऑटो एक दिन से नहीं दिख रही है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ऑटो पटना सिटी के कचौड़ी गली के रहने वाला अमन राज का है, जिसे जीसू ने भाड़े पर ले रखा था. अमन की कुल 10 ऑटो शहर में चलती है. एक ऑटो का पता उसको भी नहीं था. संदेह होने पर मुकेश वर्मा सादे लिबास में जीसू के घर पहुंचे, लेकिन वह फरार था. गुप्त सूचना पर दोनों अपराधियों को करबिगहिया टेंपू स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया.
Also Read: बेली रोड से जुड़ेगा एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड, उत्तर व दक्षिण बिहार आना-जाना हुआ आसान
घटना स्थल से बरामद हुआ था एक झुमका, दूसरा मिला अपराधियों के पास से
घटना वाली रात पुलिस को घटनास्थल पर मृतका की कान का एक सोने का झुमका मिला था, जिसे पुलिस जब्त कर थाने लेकर आयी. वहीं, तलाशी के दौरान दूसरा झुमका अपराधियों के पास से मिला है. उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर की देर रात करीब एक बजे डेहरी ऑन सोन के रहने वाले इमरान आलम अपनी पत्नी साइका परवीन के साथ जंक्शन स्थित एक होटल में जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो में सवार बदमाशों ने लूटपाट की और महिला को गोली मार कर हत्या कर दी. महिला डेहरी ऑन सोन में एक उच्च विद्यालय में शिक्षिका थीं और उनके पति इमरान सीवान स्थित निजी बैंक में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर हैं.
क्या कहते हैं सिटी एसपी
लूटपाट के दौरान अपराधियों को महिला को गोली मार हत्या कर दी थी. घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, फरार चल रहे दो अन्य की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. पुलिस घटना में शामिल चारों अपराधियों की आपराधिक हिस्ट्री खंगाल रही है.
जितेंद्र कुमार, सिटी एसपी (पूर्वी), पटना
Posted by: Thakur Shaktilochan