14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Crime News: चलती ट्रेन से अधिकारी का अपहरण, गया जाने के दौरान कोसी एक्सप्रेस से किया अगवा

Bihar Crime:  अपहरणकर्ता ने चलती ट्रेन से एक आरडीओ ग्रामीण विकास पदाधिकारी की अगवा कर लिया है . अगवा दीपक कुमार BPSC से चयनित हुए हैं.दीपक कुमार नौकरी ज्वाइन करने कोसी एक्सप्रेस पर बरौनी से गया जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटित हुई है.दीपक कुमार नौकरी ज्वाइन करने कोसी एक्सप्रेस पर बरौनी से गया जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटित हुई है.

Patna Crime News:अपराधियों ने चलती ट्रेन से ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार (Rural Development Officer) को अगवा कर लिया है. अगवा आरडीओ पदाधिकारी का हाल ही में बीपीएससी (BPSC) के द्वारा ग्रामीणविकास पदाधिकारी के रुप में हुआ था. दीपक कुमार नौकरी ज्वाइन करने कोसी एक्सप्रेस पर बरौनी से गया जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटित हुई है.

BPSC से चयनित RDO का अपहरण

बीपीएससी(BPSC) से चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार कोसी एक्सप्रेस पर सवार होकर बरौनी से गया जा रहे थे .गया में उन्हें पद पर योगदान करना था, लेकिन खुसरूपुर के पास अपराधियों ने चलती ट्रेन से दीपक कुमार को अगवा कर लिया .अपराधियों ने सोमवार की सुबह 9.15 बजे पूर्णियां हटिया कोशी एक्सप्रेस ट्रेन से नव चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार पाठक का अपहरण कर पुलिस को चुनौती दी है.

अगवा दीपक कुमार बेगुसराय के निवासी हैं

बताया जाता है कि बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र के अम्बा निवासी रामानंद पाठक के पुत्र दीपक को परिवारजनों ने हाथीदह में ट्रेन चढ़ाया. उन्हें गया में योगदान देना था. हथियारबंद अपराधियों ने कोसी एक्सप्रेस से दीपक को जबरन उतार लिया. मौके की नजाकत को भांपते हुए दीपक प्लेटफार्म से खेत की ओर भागने लगे. भागने के दौरान ही फोन से उन्होंने स्वजनों को सूचना दी. इस बीच दीपक का फोन स्विच ऑफ बताने लगा. फोन की सूचना पर अम्बा से उनके स्वजन खुसरूपुर पहुंच जीआरपी और स्थानीय थाना को सूचना दी है. दीपक के चचेरे भाई हरिशंकर पाठक ने बताया कि दीपक शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं. फिलहाल वे छौराही प्रखंड कार्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत हैं. बीपीएससी से वे आरडीओ के लिए चयनित हुए हैं.

Also Read: Bihar Crime News :सिवान में दिनदहाड़े कार पर फायरिंग, प्रोफेसर को लगी गोली

पदाधिकारी का फ़ोन बंद आ रहा है

अगवा दीपक कुमार ने खुद फ़ोन कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद से दीपक कुमार का फ़ोन बंद आ रहा है. परिजनों ने घटना की जानकारी खुसरूपुर जीआरपी को दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले के छान-बिन में जुट गई है. जीआरपी ने बताया कि दीपक की मोबाइल नंबर के माध्यम से जांच शुरू की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें