Patna Crime News: पटना जिला के अगमकुआं थाने के भागवतनगर में रहने वाले सुधीर कुमार के फ्लैट में चोरों ने महज सात मिनट में 11 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. बाइक सवार बैग टांग कर आए और पांच लाख की ज्वेलरी और छह लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए.
घटना तब हुई, जब सुधीर अपनी पत्नी के साथ सुबह लगभग 11:15 बजे सोमवारी पूजा करने पास के हीं मंदिर में गए हुए थे. सात मिनट के अंदर जब वह घर लौटे, तो देखा कि दरवाजे की कुंडी काटी गई है. अंदर गए तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था.
अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखी पांच लाख रुपए की ज्वेलरी और छह लाख कैश गायब था. मकान में रहने वाले किरायेदारों से पूछताछ में किसी ने कुछ भी नहीं बताया. सूत्राें की मानें, तो सुधीर कुमार एक दिन पहले ही जमीन का पैसा लेकर आए थे.
ये भी पढ़ें: जमुई में पारिवारिक कलह से परेशान छात्र ने ट्रेन से कटकर दे दी जान, प्रतियोगी परीक्षाओं की करता था तैयारी…
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात, मास्क पहनकर आए थे चोर
सुधीर ने जब बगल की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा, तो उस वक्त बाइक सवार दो युवक घर के अंदर जाते दिखे. दोनों ने मास्क पहन रखा था. महज सात मिनट के अंदर दोनों फिर बाहर निकले और बाइपास की ओर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अगमकुआं थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. घटना के तरीके को देख यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने लाइनर की भूमिका निभाई है. जैसे ही पति-पत्नी फ्लैट बंद कर बाहर निकले, उसी वक्त दोनों चोर बाइक से वहां पहुंचे और चोरी कर फरार हो गए.
लोगों ने कहा: इलाके में पुलिस की गश्ती नहीं
लोगों ने बताया कि इलाके में पुलिस की गश्ती नहीं होती है. बस सड़क पर गाड़ी लगाकर पुलिस खड़ी रहती है. इसका नतीजा यह होता है कि गली-मोहल्ले में चोर चोरी कर फरार हो जाते है. लोगों ने बताया कि अब ज्वेलरी पहनने से भी डर लगता है. स्नैचर खुलेआम चेन व मोबाइल स्नैचिंग कर रहे हैं.
कब से कब तक रहेगा भद्रा काल, ज्योतिषियों ने दी चेतावनी, जानें कब बांधनी है राखी