Patna Crime News: मनेर में एक्सीडेंटल फायर से युवक की मौत,साथियों की गिरफ्तारी के छापेमारी शुरु
Patna Crime News पुलिस का तर्क है कि यदि गोली मारी जाती तो साथ मे रहने वाले उसे ईलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाते, बल्कि घटना स्थल पर ही छोड़कर भाग जाते.
Patna Crime News राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम ग्यासपुर पंचायत के अहियापुर गांव के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान कसिमुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू मियां के पुत्र साहिल आलम के रूप में हुई है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक साहिल अपने ही अहियापुर गांव के कुछ युवक के साथ बगीचा में बैठा था.
इसी क्रम में उसे गोली लग गई. गोली कैसे लगी, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. जो सूचना पुलिस को अभी तक मिली है उसके अनुसार पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर पता लगा रही है. घटना के बाद वहां पर उसके साथ बैठे उसके दोस्त ही साहिल को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेर के बाद बिहटा स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल में ले गए. लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार साहिल के मौत के बाद से उसके कुछ दोस्त फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. घटना के संबंध में दानापुर डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि अहियापुर गांव के साहिल आलम की गोली लगने से मौत हुई है.
अस्पताल ले जाने वाले लड़कों ने साहिल की पिता को सूचना दी कि बिजली का करेंट लग गया है, लेकिन जब मृतक के पिता अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उसे गोली लगी है. पुलिस अभी तक इसे एक्सीडेंटल फायर से मौत मान रही है. पुलिस का तर्क है कि यदि गोली मारी जाती तो साथ मे रहने वाले उसे ईलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाते, बल्कि घटना स्थल पर ही छोड़कर भाग जाते. बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस की एक टीम अहियापुर गांव में छापेमारी भी कर रही है. पुलिस को साथ मे रहने वाले लड़कों का नाम मिल गया है.
ये भी पढ़ें.. Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने पूछा बिहार में कौन चला रहा सरकार, देखिए वीडियो क्यों किया ये सवाल