Patna Crime: पटना में बिजनेसमैन से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, 15 दिन के भीतर पैसा नहीं देने पर हत्या की धमकी
Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने एक कपड़ा कारोबारी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Patna Crime: पटना में एक कपड़ा कारोबारी से बदमाशों ने 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. यह खबर जैसे ही बाहर आई सनसनी फ़ैल गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना के चर्चित खेतान मार्केट के कारोबारी से बदमाशों ने यह डिमांड की है. रकम न देने पर बदमाशों ने उन्हें तथा उनके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी है.
व्यापारी ने दर्ज कराई FIR
बदमाशों ने जिस कपड़ा कारोबारी से रंगदारी मांगी है और धमकी दी हैं उनका नाम अजय कुमार मोर है. धमकी मिलने से कारोबारी का पूरा परिवार काफी डरा हुआ है. अजय कुमार ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. केस दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
डाक के जरिये मांगी रंगदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदमाशों ने एक रजिस्ट्री डाक के जरिए कारोबारी के पते पर रजिस्ट्री भेज कर यह रंगदारी मांगी है. इसमें कारोबारी को 15 दिनों की मोहलत दी गई है. कारोबारी को जो लिफाफा भेजा गया है उसपर राजीव कुमार का नाम लिखा और दानापुर लिखा हुआ है. इस लिफाफे पर दो मोबाइल नंबर भी अंकित है. इस धमकी भरे पत्र के साथ सेंट्रल बैंक का एक ब्लैंक चेक और कुछ डाक टिकट भी भेजे गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Patna News: पटना में सोन नहर के पास बनेगा 500 मीटर लंबा फ्लाइओवर, जाम से मिलेगी मुक्ति