Patna Crime: फुलवारी में एम्स गोलम्बर के पास प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

Patna Crime पुलिस टीम घटना के कारणों के पड़ताल में जुट गई है. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.

By RajeshKumar Ojha | September 13, 2024 10:53 PM

Patna Crime पटना से सटे फुलवरी शरीफ में एम्स गोलम्बर के पास एक प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वे अपने ऑफिस से निकलकर अपनी कर में बैठने जा रहे थे. इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने गोलियों से उसके शरीर को छलनी कर दिया है.

सूत्रों का कहना है कि स्कार्पियो सवार लाइनर ने बाइक सवार अपराधियों को पहले इशारा किया. फिर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर जान बचाने के लिए सुदर्शन वर्मा वापस प्रॉपर्टी डीलर वाले मार्केट में भागे, लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा कर के उनके सर में तीन गोलियां मारी और बाँह के पास दो गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वे फरार हो गए.

ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर घर लौट रहे हैं परदेसी, कागजात निकालने में बिचौलिये हो रहे हावी

इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई. पुलिस ने डेड बॉडी को पटना एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार जमीन कारोबारी सुदर्शन वर्मा दतियाना बिक्रम के रहने वाले थे.जमीन खरीद बिक्री के कारोबार के संबंध एम्स के पास एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में पहुंचे थे. प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस से निकलने के बाद अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस टीम घटना के कारणों के पड़ताल में जुट गई है. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. घटना की जानकारी मिलते हैं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी संगीता देवी गंभीर रूप से बीमार है. एडिशनल एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि एम्स गोलबर के पास एक प्रॉपर्टी डीलर में पहुंचे जमीन कारोबारी सुदर्शन वर्मा को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दिया है. पुलिस बाइक सावरा अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है वहीं घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version