Patna Crime : कॉलेज में एडमिशन के नाम पर छात्र से पहले ठगे 10 हजार, फिर मोबाइल छीन हुआ फरार

पीड़ित छात्र अंकित कुमार पटेल ने बताया कि ठगी करने वाला युवक पूर्व में आलमगंज थाना क्षेत्र में स्कूल में उसके साथ पढ़ता था. एडमिशन के दौरान कॉलेज ऑफ कॉमर्स में उस युवक ने एडमिशन करा देने की बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2022 5:30 AM

पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन के नाम पर एक युवक ने छात्र से 10 हजार रुपये की ठगी कर ली है. यही नहीं, उसे पैसा देने के लिए बुलाया और छात्र का मोबाइल लेकर भी भाग गया. जब फोन पर छात्र ने पैसा व मोबाइल देने की बात कही तो जान से मारने की धमकी भी देने लगा.

लिखित शिकायत दर्ज करायी

इस संबंध में बुधवार को आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले छात्र अंकित कुमार पटेल ने अपनी मां के साथ पत्रकार नगर थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज करायी. पैसे की ठगी और मोबाइल लेकर फरार होने वाले युवक की तस्वीर भी छात्र ने पुलिस को दी है. दरअसल, छात्र का कॉलेज में एडमिशन नहीं हुआ था जिसको लेकर वह परेशान था. इसी का फायदा उठाकर ठग ने छात्र को अपने जाल में फंसा लिया.

दो बार में अंकित ने दिये पैसे

पीड़ित छात्र अंकित कुमार पटेल ने बताया कि ठगी करने वाला युवक पूर्व में आलमगंज थाना क्षेत्र में स्कूल में उसके साथ पढ़ता था. एडमिशन के दौरान कॉलेज ऑफ कॉमर्स में उस युवक ने एडमिशन करा देने की बात कही. उसने प्रिसिंपल से जान-पहचान होने का झांसा दिया. ठग ने छात्र से एडमिशन के लिए 10 हजार रुपये मांगे. अंकित ने 10 हजार रुपये का जुगाड़ कर ठग को दे दिये. 5000 रुपये ऑनलाइन पेमेंट किये. दूसरी बार कॉलेज बुलाकर पांच हजार रुपये कैश दे दिया.

Also Read: Bihar Crime : पटना में नकली सोने की बिस्कुट दिखा कर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, पांच गिरफ्तार
ठग ने कहा-मोबाइल किसी ने छिन लिया

अंकित ने बताया कि ठग ने उसे कुछ कागजी काम से कॉलेज बुलाया. अंकित वहां सारे कागज लेकर पहुंचा. ठग ने कॉलेज कैंपस में किसी से बात करने के लिए मोबाइल मांगा. बात करते-करते वह कॉलेज की बगल वाली गली में चला गया. पांच से 10 मिनट बाद आया और कहा कि तुम्हारा मोबाइल बाइक सवार अपराधियों ने छीन लिया. थोड़ी देर रुकने के बाद वह वहां से निकल गया.

Next Article

Exit mobile version