Loading election data...

ठेकेदार ने ड्राइवर के भरोसे पर गाड़ी में छोड़ा 22 लाख कैश से भरा बैग, ड्राइवर पैसा लेकर हुआ फरार

राजधानी पटना के आनंदपुरी इलाके से एक ड्राइवर अपने मालिक का 22 लाख रुपया लेकर फरार हो गया है. पिछले कई घंटे से उसकी तलाश चल रही है, लेकिन ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 9:50 PM

पटना. राजधानी पटना के आनंदपुरी इलाके से एक ड्राइवर अपने मालिक का 22 लाख रुपया लेकर फरार हो गया है. पिछले कई घंटे से उसकी तलाश चल रही है, लेकिन ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार उसका मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है. इसकी श्रीकृष्णापुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. कैश लेकर भागने के बाद से ड्राइवर का कुछ भी अता पता नहीं चल पा रहा है.

दरअसल, यह पूरा मामला पटना नगर निगम के ठेकेदार अभिषेक कुमार से जुड़ा है. वे जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिग्रहपुर में रहते हैं. रविवार को वे अपने काम के लिए 22 लाख रुपए कैश लेकर निकले थे. शाम में अपने एक दोस्त से मिलने आनंदपुरी में गए. उस वक्त कैश वाला बैग गाड़ी में ही रखा था। जाते वक्त अभिषेक ने अपने ड्राइवर को उसकी निगरानी की भी जिम्मेवारी दिया था. इसी भरोसे की वजह से कई बार अभिषेक लाखों रुपए कैश लेकर रोहित के साथ अक्सर आते-जाते थे. रविवार को वो जब आधे घंटे बाद वो वापस आए तो गाड़ी तो खड़ी मिली. मगर, रोहित झा वहां पर मौजूद नहीं था. उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है. जब गाड़ी को खंगाला गया तो उसमें रखा कैश वाला बैग भी गायब था.

रोहित बेगूसराय जिले के शाहपुर का रहने वाला था. यहां वो अभिषेक की पिछले ढाई सालों से फोर व्हीलर गाड़ी चलाता था. ठेकेदार के घर में ही रहता था और काम करता था. इस कारण अभिषेक ही नहीं, बल्कि उनके परिवार का भी उसके ऊपर भरोसा बन चुका था.

Next Article

Exit mobile version