Loading election data...

बिहार: बिहटा में लाल बालू माफिओं का आतंक, अपनी जमीन पर खनन से मना करने पर किसान को गोलियों से भूना

Patna Crime News पटना पुलिस शनिवार की सुबह हुई हत्या का अभी सुराग भी नहीं खोज पायी थी कि देर रात बालू माफियाओं ने एक किसान की हत्या कर पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2021 8:18 AM

पटना. राजधानी पटना से सटे बिहटा में अपराधियों का तांडव जारी है. पटना पुलिस शनिवार की सुबह हुई हत्या का अभी सुराग भी नहीं खोज पायी थी कि देर रात बालू माफियाओं ने एक किसान की हत्या कर पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है.

दरअसल, यह मामला बालू से जुड़ा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शनिवार की रात लाल बालू माफिया ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. यह घटना बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट की है. शनिवार की रात किसान ने जब अपनी जमीन से बालू का खनन कर रहे बालू माफियाओं को रोका तब बालू माफियाओं ने उसे उसी जगह पर गोलियों से भून डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मृतक की पहचान अमनाबाद निवासी बलम राय के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. जो कि खेती एवं टैक्टर चलाकर अपने परिवार का लालन पालन किया करता था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना यादव को गांव के ही रहने वाले सूरज नारायण और किशोर ने यह सूचना देकर बुलाया कि उसके खेत में अवैध खनन किया जा रहा है. जब उसने वहां अवैध खनन कर रहे बालू माफियाओं को रोकना चाहा तो माफियाओं ने मुन्ना यादव पर गोलियां बरसा दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजन आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों का आरोप है कि अमनाबाद में चल रहे अवैध खनन का नेतृत्व करने वाले गौरैया स्थान के शत्रुघ्न कुमार ही मुन्ना यादव की हत्या की है.फ़िलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version