17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में छिनतई के दौरान चलती ऑटो गिरी एम्स की महिला स्टाफ, वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज

Patna Crime: वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक ने सड़क पर बेहोश पड़ी महिला को देखा, तो तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

Patna Crime: पटना. राजधानी पटना में मोबाइल झपटमारों के हौसले बुलंद हैं. आये दिन किसी न किसी का वे मोबाइल झपट ले रहे हैं. शनिवार की देर शाम एम्स पटना की महिला स्टाफ से बाइक पर सवार युवकों ने मोबाइल छीन लिया. छीना-झपटी में युवती ऑटो से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना दानापुर में घटी. घायल एश्वर्या राजश्री एम्स में डाटा ऑपरेटर है. वह देर शाम ड्यूटी खत्म कर वह ऑटो से घर लौट रही थी.

बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो से घर लौटने के दौरान दानापुर इलाके में तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवकों ने उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की. महिला ने मोबाइल बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन इसी क्रम में वह चलती ऑटो से नीचे गिर गयी. अधिक चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गयी. हालांकि झपटमार मोबाइल लेकर भागने में सफल रहे. वहां से गुजर रहे एक अन्य बाइक सवार युवक ने सड़क पर बेहोश पड़ी महिला को देखा, तो तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

जांच में जुटी पुलिस

हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे पटना एम्स रेफर कर दिया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. अस्पताल पहुंचाने वाले युवक का नाम प्रशांत है. उसने बताया कि महिला खगौल की तरफ से आ रही थी. इस बीच रास्ते में बदमाशों ने उसका मोबाइल छिन लिया. दानापुर की एएसपी दीक्षा ने इस संबंध में जानकारी बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एम्स में महिला का इलाज चल रहा है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

छात्रा का बैग व मोबाइल बदमाशों ने छीना

एक अन्य घटना में आलमगंज थाना के गांधी सेतु बैरियर से उतर कर जा रही युवती छात्रा का बदमाशों ने बैग और मोबाइल छीन लिया है. अररिया जिला के रानीगंज की वेदानंद यादव की पुत्री बुलबुल कुमारी ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि बस से गांधी सेतु बैरियर के पास उतर कर इ-रिक्शा से मुसल्लहपुर हाट जा रही थी. इसी बीच रास्ते में पल्लवी नगर बड़ा फाटक के पास आठ दस की संख्या में रहे बदमाशों ने घेर लिया और मारपीट करते हुए बैग छीन लिया. बैग में 25 हजार रुपये, मोबाइल व एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान थे. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें