Patna Crime: पटना में दिनदहाड़े महिला की हत्या, अपराधियों ने घर घुसकर मारी गोली

Patna Crime: पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड के माध्यम से मामला को सुलझाने में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के दो खोखे बरामद किए हैं. मामला संपत्ति विवाद को भी जोड़कर देखा जा रहा है.

By Ashish Jha | July 30, 2024 1:49 PM
an image

Patna Crime: पटना. राजधानी पटना के इलाहीबाग में मंगलवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर एक महिला की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल से हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गये. घटना की सूचना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना सहित पटना सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दो मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड के माध्यम से मामला को सुलझाने में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के दो खोखे बरामद किए हैं. मामला संपत्ति विवाद को भी जोड़कर देखा जा रहा है.

फ्लैट में अकेले रहती थी

जानकारी के अनुसार पटना के गोपालपुर थाना के इलाही बाग में मनोरमा देवी (60 वर्ष) अपने फ्लैट में अकेली रहती थी. पांच फ्लैट में किराएदार रहा करते थे. मनोरमा देवी का एक बेटा संजय कुमार (35 वर्ष) अपनी मां के साथ नहीं रहता था. फुलवारी शरीफ में वह अपनी पुरानी प्रॉपर्टी में रहता था. आसपास के लोगों ने बताया कि मनोरमा देवी के पति नन्नू राय की भी हत्या लगभग चार वर्ष पूर्व कर दी गई थी. संजय कुमार ने अपनी मां और पिता को घर से निकाल दिया था, जिसके कारण मां इलाही बाग में अलग रहा करती थी.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

चल रहा था संपत्ति विवाद

मोहल्ले में चर्चा यह भी है कि अपनी प्रॉपर्टी को मां अपनी बेटी के नाम लिखना चाह रही थी, जिसे लेकर मां और बेटे के बीच विवाद हुआ करता था. पुलिस इन सभी पहलुओं को जोड़कर पूरे गहराई से जांच कर रही है. हालांकि, इस मामले में मनोरमा देवी के पुत्र संजय से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मौजूद नहीं थे. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालना शुरू कर दिया है. अब तक इस मामले में हत्यारों की पहचान नहीं हो पायी है.

Exit mobile version