Patna Crime: पटना. बाढ़ इलाके से मंगलवार की सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ है. महिला का शव सुबह-सुबह सड़क किनारे मिला है. बाढ़ के नदामा गांव में 38 वर्षीय महिला का शव बरामद होने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के गले पर गहरे निशान हैं, जिससे मालूम होता है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हत्या के बाद सड़क पर फेंकी लाश
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नदामा गांव में सड़क किनारे एक महिला का शव बरामद किया गया है. महिला की गले में फंदा लगाकर हत्या करने की आशंका है. हत्या के बाद हादसे में मौत दिखाने के लिए लाश को सड़क पर फेंका गया है. महिला की पहचान गुड़िया देवी के रूप में हुई है. गुड़िया एनटीपीसी में प्राइवेट तौर पर नर्सिंग का काम किया करती थी. कल वह पटना जाने की बात कह कर घर से निकली थी.
महिला के दो बच्चे, पति की पहले हो चुकी है मौत
परिजनों का कहना है कि रात 9 बजे के आसपास उनकी गुड़िया से आखिरी बार बात हुई थी. इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. सुबह गुड़िया की लाश मिलने की उन्हें सूचना मिली. गुड़िया के पति अशोक यादव एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सहनोड़ा रहने वाला था, जिसकी मौत 3 वर्ष पहले हो चुकी है. हत्या को लेकर परिजन तरह-तरह की बात कह रहे हैं. महिला को दो पुत्र और एक पुत्री है, जो किराए के मकान लेकर दया चक मोहल्ले में रह रहे हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर