पटना में अपराधियों ने पूर्व विधायक के दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
पटना के पत्रकार नगर में अपराधियों ने पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो रिस्तेदारों को गोली मार दी है. गोली लगने से एक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
शहर के पत्रकार नगर में मंगलवार की शाम अपराधियों ने दो सगे भाइयों को गोली मारी दी. बाइक से आये अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग से एक भाई की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार अपराधियों के गोली के शिकार बने दोनों भाई अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के सगे भाई हैं.
मृतक की पहचान गौतम सिंह के रूप में की गयी है, जबकि शंभू सिंह घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि घटना शाम साढ़े छह बजे ही है. जिन दो लोगों को गोली मारी गयी है. वो धनरुआ के नीमा गांव के रहने वाले हैं. ये लोग बाइक से जा रहे थे. बाइक सवार दो अपराधियों ने इसका पीछा कर फायरिंग की. जिसमें एक की मौत हो गयी.
दो गुटों में चल रहा है गैंगवार
एएसएसपी ने बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए लोकल हथियार का प्रयोग किया है. सात एमएम और नौ एमएम के पिस्टल से फायरिंग की है. दोनों भाइयों को कुल पांच गोली मारी गयी है और पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पुछताछ में पता चला है कि नीमा गांव में दो गुटों के बीच काफी समय से वर्चस्व को लेकर संघर्ष चल रहा है. दोनों गुटों के बीच पहले भी गैंगवार और हत्याएं हो चुकी हैं. जांच में पता चला है कि पांडव गिरोह के लोग इसमें शामिल है.
बाइक से उतर कर मारी कई गोली
घटना के बाद लोगों ने बताया कि गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से उतर गये. फिर उनकी मौत होने को लेकर आश्वत होने के लिए उन्हें देखने गये. इस दौरान शंभू जिंदा मिला. अपराधियों ने शंभू को दोबारा गोली मारी.हालांकि शंभू की मौत मौके पर नहीं हो सकी. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा होते देख अपराधी बाइक से भागना चाहे, मगर बाइक स्टार्ट नहीं हो सकी. एक अपराधी ने बाइक को धक्का देकर स्टार्ट किया. इसके बाद हथियार लहराते हुए दोनों भाग गये.
संजय सिंह का नाम ले रहा परिवार
इस प्रकरण में बड़ी बात यह है कि गौतम और शंभू सिंह पांडव गिरोह से जुड़े थे. इधर, एसएसपी ने बताया कि वारदात की छानबीन चल रही है. सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पुरानी अदावत के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया है. लोगों ने बताया कि गौतम और शंभू के परिवार वाले गांव के रहने वाले संजय सिंह का नाम ले रहे हैं. इनके आरापों के आधार पर जांच चल रही है.