21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Dengue News: संपतचक के कई गांव में फैला डेंगू, एक परिवार के कई लोग चपेट में आये

Patna Dengue News: पटना में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है. फुलवारीशरीफ के संपतचक के कई गांव में डेंगू फैल गया है. एक परिवार के कई लोग चपेट में आ गए हैं.

Patna Dengue News: बिहार में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सबसे अधिक मरीज पटना जिले में अबतक मिले हैं. रविवार को सूबे में 55 डेंगू मरीज मिले जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार जा चुका है. पटना के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. फुलवारीशरीफ के संपतचक प्रखंड के कई इलाके में डेंगू ने अपना पैर पसार लिया. डेंगू की चपेट में आकर एक परिवार के कई लोग बीमार होकर बिस्तर पर पड़े हैं. डेंगू से बचाव के लिए प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की अभी तक नींद नहीं टूटी है. डेंगू से ग्रस्त लोग अपने-अपने स्तर से इलाज करवा रहे हैं. एक ही परिवार के तीन लोग डेंगू से पीड़ित हैं.

संपतचक में डेंगू का कहर

स्थानीय इलाके के लोगों ने बताया राजधानी में रहकर भी यहां संपतचक के लोग दूर दराज के गांव से ही बदतर स्थिति में रहने को मजबूर हैं. ड्रेनेज की समस्या का अभी तक इस इलाके में ठोस समाधान नहीं हुआ. जिसके कारण हल्की बारिश में भी खाली प्लॉट और गलियों में पानी भर जाता है.कई तरह की बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं.

इन गावों में डेंगू की मार अधिक…

लोगों ने बताया कि सम्पतचक प्रखंड के चकबैरिया, बैरिया, कर्णपुरा सितजैनचक, जोलबिगहा, अब्दुल्लाहचक, सिरपतपुर, सम्पतचक, गोसाईटोला आदि गांवों में डेंगू फैला हुआ है. चकबैरिया गांव के एक ही परिवार के तीन लोग पीड़ित हैं.

ALSO READ: बिहार के 16 जिलों में मिले डेंगू के 55 नए मरीज, मंकी पॉक्स को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

बिहार में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े

बता दें कि रविवार को डेंगू के 55 नये मरीज बिहार में पाए गए. ये मरीज अलग-अलग जिलों में मिले हैं. सबसे अधिक मरीज पटना में ही पाए गए. कुल 27 नए डेंगू मरीजों को यहां चिन्हित किया गया जिनका इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है. समस्तीपुर जिले में पांच, सारण में चार, गया में चार, नालंदा में तीन, पूर्वी चंपारण में दो, औरंगाबाद, भागलपुर, बेगूसराय, गोपालगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, सीवान, वैशाली और पश्चिम चंपारण में एक-एक मरीज मिले हैं. गौरतलब है कि जनवरी से 7 सितंबर तक अबतक 1123 मामले डेंगू के आ चुके हैं जिसमें चार मरीजों की मौत हो चुकी है.

फुलवारीशरीफ से अजित की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें