20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: खोईचां अदला-बदली देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु, नम आंखों से दी विदाई

Patna: महाआरती व मंगल गीत के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहितों सानिध्य में मां काली व बड़ी देवी व मां काली की खोईचां की अदला-बदली का अनुष्ठान संपन्न हुआ.

Patna, दानापुर. विजयदशमी को वर्षों की परंपरानुसार नगर के पेठिया बाजार की बड़ी देवी व मछुआ टोली की मां काली मंदिर में प्रतिमाओं का खोईचां अदला-बदली देख कर श्रद्धालुओं व भक्तजन भाव-विभोर हो उठे. विसर्जन के पूर्व पारंपरिक रूप से ढोली कहर व गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर पेठिया बाजार स्थित प्राचीन काली मंदिर में खोईचां अदला-बदली के लिए इन प्रतिमाओं को लाया गया.

नम आंखों से कर विदाई दी

महाआरती व मंगल गीत के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहितों सानिध्य में मां काली व बड़ी देवी व मां काली की खोईचां की अदला-बदली का अनुष्ठान संपन्न हुआ. इससे देख कर भाव-विभोर श्रद्धालुओं की आंख भर आयी थी.इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं नर-नारी माता के जयकार लगा रहे थे. महिला श्रद्धालुओं ने दोनों बहन के खोईचां अदला-बदली व विदाई समारोह पर मंगल गीत नम आंखों से कर विदाई दी.

वर्षों से चला आ रहा है यह परपंरा

श्रद्धालुओं पुष्प अर्पित की मां की सिंदूर महिलाओं एक-दूसरे को लगती है. महिलाओं डांडिया नृत्य कर मां को विदाई की. मंदिर के पुजारी जनार्दन मिश्र, रविकांत मिश्रउर्फ गुडडू बाबा ने बताया कि मां की विदाई के वक्त बड़ी देवी व काली जी की प्रतिमा को कंधे पर मंदिर परिसर में लाया जाता है. जहां पर खोईचां अदला-बदली व आरती किया जाता है. उन्होंने बताया कि वर्षों से यह परपंरा चला आ रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Salary: दिवाली से पहले 486 स्कूलों के इतने शिक्षकों का वेतन अटका, शिक्षा विभाग ने दिया बंद करने का आदेश

बिहार के इस मंदिर में दी जाती थी इंसान की बलि, भारी संख्या में उमड़ती है भक्तों की भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें