पटना में 1 अप्रैल से नहीं लगेगा जाम, जिला प्रशासन ने तीन जोन में बांटा रूट, इ-रिक्शा के लिए व्यवस्था अलग
Patna Traffic News: पटना जिला प्रशासन की तरफ से शहर के सभी प्रमुख ऑटो स्टैंड का अध्ययन कर फाइनल रिपोर्ट अब समिट की जायेगी. रूट वाइज कलर कोडिंग को लेकर तैयारी बीते साल सितंबर महीने से को जा रही थी.

Patna Traffic News: एक अप्रैल से पटना को जाम से निजात के लिए लागू होने वाली जोन वाइज कलर कोडिंग की तैयारी पूरी हो गई है. शहरी क्षेत्र में चलने वाले ऑटो को ग्रीन, येलो और ब्लू जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में शहर के पूर्वी व मध्य क्षेत्र में सबसे अधिक 18 जगहों पर ऑटो व इ-रिक्शा पड़ाव होंगे. वहीं, इस जोन में फिलहाल करीब 6550 ऑटो का परिचालन किया जाता है. लेकिन, फाइनल रिपोर्ट में करीब 5240 ऑटो को इस रूट में फाइनल किया जा चुका है. शहर में सबसे अधिक पैसेंजर येलो जोन में हैं. इस जोन में रोजाना करीब 25 हजार से अधिक पैसेंजर चलते हैं. इस जोन में पटना के पश्चिमी इलाके के लिए ऑटो का परिचालन सबसे अधिक किया जाता है. फिलहाल इस जोन में 4350 ऑटो का परिचालन किया जाता है, जिनमें से 3480 ऑटो चालकों को इस जोन में तय किया जा चुका है. वहीं, ब्लू जोन में मात्र सात जगहों के लिए ऑटो चलाये जायेंगे,
सभी जोन के बारे में जानें
येलो जोन: राजाबाजार, आशियाना, जगदेव पथ, मल्टी लेवल पार्किंग, बोरिंग रोड पाटलिपुत्र, बांसघाट, राजपुर पुल. कुर्जी दीधा फेजर रोड, सगुना मौड़, राम नगरी, सोनपुर, हाजीपुर में येलो कोडिंग के जरिये ऑटो का परिचालन होगा.
ग्रीन जोन: सीडीए बिल्डिंग, पटना जंक्शन, लोहानीपुर, खेमनीचक, अशंक राजपथ, गायधाद, खाजेकलां चौक, पटना सिटी, कंकड़बाग, कुम्हरार, गुलजारबाग, हनुमान नगर, सिधारा पुल, एतवारपुर, जीरो माइल, आइएसबीटी बैरिया, राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन में ग्रीन कोडिंग के जरिये ऑटो का परिचालन होगा.
ब्लू जोन: जीपीओ, गर्दनीबाग, अनिसाबाद, फुलवारीशरीफ, बिरला कॉलोनी, जगदेव पथ, पुरंदरपुर में ब्लू कोडिंग के जरिये ऑटो का परिचालन होगा.
इ-रिक्शा के लिए बनेंगे अलग पार्किंग स्थल
ऑटो और इ-रिक्शा के लिए अलग पार्किंग स्थल बनाया जायेगा, ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा ने बताया कि इसे चीना कोठी, गांधी मैदान रैन बसेरा, जीपीओ, अगमकुआं में तय किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, सरकार से कर दी बड़ी मांग
इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप