Loading election data...

Municipal Election : पटना जिले में 13 जगहों पर 2669 मतदान केंद्र में होगी मतगणना, जारी हुआ निर्देश

पटना जिले के 13 निकायों में कुल 2669 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें पटना नगर निगम में सबसे अधिक 1893 मतदान केंद्र हैं, जबकि अन्य 12 निकायों में 776 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2022 6:12 AM
an image

पटना जिले में निकाय चुनाव प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिले के 13 निकायों में होने वाले वार्ड चुनाव से लेकर मुख्य व उपमुख्य पार्षद, मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने 14 कोषांग गठन करने के साथ इसका आंकलन पूरा कर लिया गया है कि निकायों के वार्ड, कुल मतदान केंद्र, इवीएम की जरूरत, अधिकारियों की जिम्मेदारी आदि तय कर दी गयी है.

13 निकायों में कुल 2669 मतदान केंद्र

रिपोर्ट के अनुसार 13 निकायों में कुल 2669 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें पटना नगर निगम में सबसे अधिक 1893 मतदान केंद्र हैं, जबकि अन्य 12 निकायों में 776 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चलंत मतदान केंद्रों की संख्या 151 होगी. वहीं, पटना नगर निगम के कुल 75 वार्ड के अलावा अन्य 12 निकायों में 327 वार्डों में चुनाव होने वाले हैं. जिले में निकाय चुनाव के दौरान कुल 17618 इवीएम उपयोग में लाये जायेंगे. इसमें बीयू 8809 और सीयू 8809 होंगे.

पुनपुन में सबसे कम, पटना में सबसे अधिक वोटर

जिले के 13 नगर निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 69 हजार छह सौ 88 है. इसमें पुरुष मतदाता 1247686 और महिला मतदाताअों की संख्या 1121885 है. वहीं पुनपुन नगर पंचायत में सबसे कम वोटर 10464 है, जबकि पटना नगर निगम में सबसे अधिक वोटर 1743852 है. इसके अलावा पटना निगम निगम के बाद सबसे अधिक वोटर दानापुर नगर परिषद में 158317 हैं. पूरे जिले में थर्ड जेंडर वोटर 19 हैं.

कहां कितने वोटर

  • नगर निकाय – पुरुष वोटरों की संख्या – महिला वोटरों की संख्या – कुल वोटर

  • पटना – 1247686 – 1121885 – 1743852

  • संपतचक – 30770 – 28217 – 58990

  • मसौढ़ी – 22969 – 21069 – 44038

  • खगौल – 19973 – 18029 – 38003

  • दानापुर – 83477 – 74836 – 158317

  • मोकामा – 22931 – 21453 – 44387

  • फुलवारी – 37822 – 33712 – 71539

  • बख्तियारपुर – 18739 – 16840 – 35579

  • पालीगंज – 12887 – 12052 – 24940

  • पुनपुन – 5388 – 5075 – 10464

  • बिहटा – 20407 – 18711 – 39118

Also Read: यूपी की तरह बिहार में भी बने एंटी रोमियो स्क्वायड व पिंक बूथ, संजय जायसवाल की सरकार से अपील
कहां-कहां होगी मतगणना

  • संपतचक – प्लस 2 स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, फुलवारीशरीफ

  • मसौढ़ी – शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मसौढ़ी

  • खगौल – बीएस कॉलेज दानापुर

  • बाढ़ – प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बाढ़

  • मोकामा – प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बाढ (बीएड कॉलेज, प्रांगण)

  • फुलवारी शरीफ – प्लस 2 स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, फुलवारीशरीफ

  • फतुहां – उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतुहां

  • बख्तियारपुर – प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बाढ (बीएड कॉलेज, प्रांगण)

  • बिहटा – केला गोदाम, बाजारा समिति राघोपुर, बिहटा

  • पालीगंज – राजकीय अद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खिरीमोड़

  • पुनपुन – शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मसौढ़ी

  • पटना नगर निगम – एएन कॉलेज, बोरिंग रोड

Exit mobile version