महिला को संक्रमित मान कर जांच में जुटी है जिला प्रशासन
पटना : पटना जिला प्रशासन फिलहाल खाजपुरा की महिला को संक्रमित मान कर जांच कर रहा है. इस महिला की जांच रिपोर्ट एम्स में पॉजिटिव आयी थी और फिर जांच निगेटिव आयी थी. इसके बाद फिर से जांच करायी गयी थी. हालांकि इस जांच रिपोर्ट के संबंध में कहीं से कोई जानकारी नहीं दी गयी. […]
पटना : पटना जिला प्रशासन फिलहाल खाजपुरा की महिला को संक्रमित मान कर जांच कर रहा है. इस महिला की जांच रिपोर्ट एम्स में पॉजिटिव आयी थी और फिर जांच निगेटिव आयी थी. इसके बाद फिर से जांच करायी गयी थी. हालांकि इस जांच रिपोर्ट के संबंध में कहीं से कोई जानकारी नहीं दी गयी. लेकिन खाजपुरा में कैश एजेंसी कर्मी के संक्रमित होने की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन फिलहाल उस महिला को संक्रमित मान कर उसके संपर्क में आये लोगों का जांच करा रही है और नजर रख रही है.