नहाय खाय के साथ कल से शुरू होगा छठ महापर्व, पटना जिला प्रशासन ने व्रतियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया एप
छठ पूजा की तैयारियों को लेकर पटना जिला प्रशासन की बैठक में छठ पूजा के दौरान व्रतियों की सुविधा के लिए एक वेबसाईट और एप लॉन्च किया गया. इस वेबसाइट और एप छठ घाटों से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी.
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाए के साथ 28 अक्टूबर शुक्रवार को शुरू हो रहा है. चार दिवसीय महापर्व के लिए पटना जिला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पूजा की तैयारियों को लेकर आज जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक सभा का आयोजन पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया गया. इस बैठक में छठ पूजा के दौरान होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई.
जिला प्रशासन ने की बैठक
गुरुवार को आयोजित की गई प्रशासनिक बैठक में जिला प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारी बैठक में मौजूद रहें. इस बैठक में छठ व्रतियों को पूजा के दौरान कोई दिक्कत न हो इस बात पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही छठ पूजा के दौरान घाटों पर पूजा में होने वाली समस्याओं को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए.
Also Read: Chhath 2022 : पटना में दिखने लगी है छठ की छटा, मधुबनी पेंटिंग से घाटों को बनाया जा रहा आकर्षित
लॉन्च किया गया एप और वेबसाइट
बैठक में छठ पूजा के दौरान व्रतियों की सुविधा के लिए पटना जिला प्रशासन द्वारा एक वेबसाईट और एप लॉन्च किया गया. बैठक में वेबसाइट www.chhathpujapatna.in एवं Android Mobile App Chhath Puja Patna का लोकार्पण किया गया. छठ पूजा एप गूगल के प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है.
Also Read: Chhath Geet : सुनिधि चौहान की आवाज में इस बार सुनें छठ गीत, नितिन नीरा चंद्रा ने किया है निर्देशित
छठ घाटों की रहेगी जानकारी
लॉन्च किए गए वेबसाईट और एप पर पटना के घाटों से संबंधित हर तरह की जानकारी उपलब्ध रहेगी. इस वेबसाइट के माध्यम से आप घाट एवं पार्किंग स्थल की जानकारी, पार्किंग स्थल एवं घाट तक GPS नेविगेशन की सुविधा, ख़तरनाक घाटों की सूची, शहर में अर्घ देने के लिए बनाए गए तालाबों की सूची, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पदाधिकारी का संपर्क संख्या उपलब्ध होगा. इसके साथ ही इस वेबसाइट पर आप शिकायत या सुझाव भी दे सकेंगे.