पटना जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों की शुरू की जांच, ताला लगाकर भागने लगे संचालक..

पटना जिला प्रशासन की ओर से जांच शुरू होने के साथ ही राजेंद्र नगर, भीखना पहाड़ी, बाजार समिति ओर चलने वाले कई कोचिंग ने अपना बोर्ड हटा लिया है. किसी ने बेसमेंट खाली की तो किसी ने ताला जड़ दिया.

By RajeshKumar Ojha | July 30, 2024 10:38 PM

पटना जिला प्रशासन की ओर से दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद पटना में भी कोचिंग सेंटर की जांच शुरू कर दी है. जांच टीम गठन के बाद से ही शहर के कई इलाकों में चलने वाले छोटे-छोटे कोचिंग व लाइब्रेरी बेसमेंट को खाली हो गया है या फिर उसमें ताला जड़ दिया गया है. राजेंद्र नजर में रहने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि पटना डीएम की ओर से सभी कोचिंग की जांच करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है.

इसकी सूचना मिलने के बाद ही राजेंद्र नगर, भीखना पहाड़ी, बाजार समिति ओर चलने वाले कई कोचिंग ने अपना बोर्ड हटा लिया है. किसी ने बेसमेंट खाली की तो किसी ने ताला जड़ दिया. छोटे-छोटे कोचिंग सेंटर में खलबली मच गयी है. जांच टीम आने से पहले ही कई कोचिंग ने बेसमेंट खाली कर दिया है.

कई लाइब्रेरी भी बंद कर दिया गया है. कई स्टूडेंट्स को जहां वो जाते हैं पढ़ने के लिए वो बंद मिला. बोर्ड भी हटा दिया गया है. स्टूडेंट्स के मन में संशय की स्थिति बन गयी है. राजेंद्र नगर, भीखना पहाड़ी, कंकड़बाग आदि जगहों में अधिकतर कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी बिना फायर एनओसी के चल रहे हैं.

कई इलाकों में चल रहा बेसमेंट में कोचिंग व लाइब्रेरी

पटना शहर के कई इलाकों में बेसमेंट में कोचिंग और लाइब्रेरी चल रहा है. भीखना पहाड़ी, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर के अलग-अलग इलाकों में भी ऐसा हो रहा है. इन इलाकों में अलग-अलग जिलों से अपने सपनों को बुनने आये स्टूडेंट्स का भविष्य भी खतरे में है. शहर में भी कई कोचिंग सेंटर में लापरवाही साफ देखी जा सकती है.

बोरिंग रोड के आसपास के कई इलाकों के बेसमेंट में लाइब्रेरी चलती मिलेगी. एक-दो कोचिंग भी इन इलाकों के बेसमेंट में चल रहे हैं. यहां स्टूडेंट्स पढ़ते हुए दिखायी देंगे, लेकिन यहां न तो फायर सेफ्टी के इंतजाम दिखेगा और न ही अलग एग्जिट गेट मिलेगा. इस तरह की लाइब्रेरी में हर घंटे का चार्ज तय है. वाई-फाई से लेकर ठंडा पानी और एसी की भी सुविधा है और साथ में अलग-अलग फीस तय है. कई लाइब्रेरी का प्रति माह फीस 600 से तीन हजार रुपये तक है.

एक ही एंट्री व एग्जिट आपको मिलेगी

भीखना पहाड़ी व बाजार समिति में कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी बेसमेंट में बेधड़क चलता हुआ आपको मिल जायेगा. राह चलते आसानी से आपको नजर पड़ जायेगी. अधिकांश लाइब्रेरी व कोचिंग में एंट्री और एग्जिट का एक ही रास्ता दिखेगा. अगर यहां कोई हादसा हुआ तो लोगों को बाहर निकलने में मुश्किल होगी.

Exit mobile version