16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना वासियों के लिए राहत, कोरोना के साथ डेंगू से भी मुक्त हुआ पटना जिला, अब जीरो केस

पटना जिले के सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि पटना जिला कोरोना के साथ अब डेंगू से भी मुक्त हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग, नगर-निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी रही.

पटना. कोरोना और डेंगू से जूझ रहे पटना जिला के वासियों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि जिला अब कोरोना के साथ ही डेंगू के प्रकोप से भी मुक्त हो गया है. एक साल बाद एक बार फिर पटना जिला इन दोनों ही गंभीर बीमारियों से मुक्त हो पाया है. पिछले साल दिसंबर महीने में कोरोना की तीसरी लहर चल रही थी, जो अब जाकर समाप्त हो गयी है. आंकड़ों के मुताबिक बीते तीन दिसंबर को जिले में कोरोना का आखिरी मरीज मिला था. वह मरीज भी अब स्वस्थ हो गया है. इसके बाद से सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य हो गयी है. वहीं दूसरी ओर एक सप्ताह से डेंगू के एक भी मरीज नहीं मिल रहे हैं.

6764 के बाद थम गया जिले में डेंगू का केस

पटना जिले में इस साल डेंगू ने छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस सीजन में जिले में डेंगू के 6764 केस दर्ज किये गये. इनमें करीब एक दर्जन मरीजों की मौत भी हुई. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में चार मरीजों की ही मौत को दर्शाया गया है. राहत की बात तो यह है कि इस बार 90 प्रतिशत मरीज घर पर ही इलाज के बाद स्वस्थ हो गये. बीते एक सप्ताह से डेंगू के भी केस आना बंद हो गये हैं.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

पटना जिले के सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि पटना जिला कोरोना के साथ अब डेंगू से भी मुक्त हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग, नगर-निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी रही. राहत की बात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर डेंगू के साथ तक थी, लेकिन इस लहर में मौत कम हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें