पटना में भी होंगे अब क्रिकेट मैच, 13 साल बाद क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में निर्विरोध चुने गए 5 उम्मीदवार
लंबे इंतजार के बाद पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन (Patna District Cricket Association Election) का 13 सालों के बाद रविवार को चुनाव संपन्न हो गया. राजनीतिक और कानूनी पेंच के कारण अब तक क्रिकेट संघ का चुनाव नहीं हो पा रहा था.
पटना. लंबे इंतजार के बाद पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन (Patna District Cricket Association Election) का 13 सालों के बाद रविवार को चुनाव संपन्न हो गया. राजनीतिक और कानूनी पेंच के कारण अब तक क्रिकेट संघ का चुनाव नहीं हो पा रहा था. लेकिन, अब तीन वर्ष के लिए चुनाव संपन्न हुए और पांच पदों के लिए पांच उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा भी कर दी गई. नई कमेटी के निर्वाचन के बाद बंद पड़े क्रिकेट टूनार्मेंट (Cricket Tournament) का फिर से आयोजन किया जायेगा. चुनाव के बाद पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवीण कुमार प्रणवीर (Praveen Kumar Pranvir) एक बार फिर से अध्यक्ष बने हैं. वहीं, सुनील कुमार का सचिव पद के लिए निर्वाचन हुआ है.
बताते चलें कि पटना जिला क्रिकेट संघ का पिछली बार चुनाव 13 जुलाई, 2008 को दो वर्षों के लिए हुआ था. उसके बाद अब पटना जिला क्रिकेट संघ का चुनाव संपन्न हुआ है. संघ के 57 पूर्ण सदस्य, क्लबों में से 45 सदस्यों ने 30 सितंबर को आयोजित विशेष आम बैठक में चुनाव के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया था. इसी के मद्देनजर पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सीओएम के भंग हो जाने के 45 दिनों में चुनाव कराया गया. उन्होंने बताया कि बीते दो वर्ष से कोरोना संक्रमण के कारण जिला क्रिकेट लीग बाधित हुआ है. नई कमेटी के गठन हो जाने से क्रिकेट लीग सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा.