अनियमितता के आरोप में पटना के जिला मत्स्य पदाधिकारी निलंबित
लाभुकों को अनुदान वितरण में अनियमितता में पटना के जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है.
संवाददाता, पटना लाभुकों को अनुदान वितरण में अनियमितता में पटना के जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है. उनके खिलाफ फिश फीड मील और बायोफ्लॉक योजना के लाभुक को अनुदान वितरण में अनियमितता का आरोप है. इस संबंध में पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के उप सचिव मुकेश कुमार मुकुल ने आदेश जारी किया है. इसमें बताया गया है कि पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु कुमारी की अध्यक्षता में मत्स्य निदेशालय के वरीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना स्थल का औचक निरीक्षण किया था. बख्तियारपुर खुसरूपुर अंचल स्थित निर्माणाधीन 20 टन प्रति उत्पादन क्षमता का फिश फीड मील, बायोफ्लॉक और वृहद आरएएस का औचक निरीक्षण किया गया था. इसकी मत्स्य निदेशालय में अधिकारियों ने समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया कि योजना के अनुदान राशि जारी करने में वित्तीय अनियमितता बरती गयी है. मनीष कुमार से दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया था. स्पष्टीकरण स्वीकार नहीं किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है