पटना जिला महिला क्रिकेट लीग का हुआ आगाज
टना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट लीग का गुरुवार को आगाज हुआ. लीग का उद्घाटन पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार व सदस्य रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
पटना. पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट लीग का गुरुवार को आगाज हुआ. लीग का उद्घाटन पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार व सदस्य रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. संपतचक स्थित लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल में आयोजित इस लीग के उद्घाटन मैच में उमा इलेवन ने आबदीन इलेवन को पराजित किया. बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गये इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आबदीन इलेवन ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाये. आबदीन इलेवन की ओर से सलोनी कुमारी ने 37, खुशमांदा मंगली ने 28, स्नेहा ने 7, सोनिया राज ने 7, रितिका राज ने नाबाद 15, साक्षी ठाकुर ने 1, श्वेता सिंह ने 3 और पूजा कुमारी ने नाबाद 1 रन बनाये. उमा इलेवन की ओर से संगीता और गीतांजलि ने दो-दो विकेट लिये. डॉली को एक विकेट मिला. जवाब में उमा इलेवन ने 21 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन बना कर मैच को जीत लिया. सोनी कुमारी ने 25, डॉली ने 22, गीतांजलि ने नाबाद 39, स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 9, याशिका ने 15, ए रंजन ने 1, कृतिका ने नाबाद 1 रन बनाये. पूजा कुमारी को दो विकेट मिले. सोनिया राज ने एक विकेट लिया. विजेता टीम की गीतांजलि प्लेयर ऑफ द मैच बनी.
संक्षिप्त स्कोर :
आबदीन इलेवन – 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन, सलोनी कुमारी 37, खुशमांदा मंगली 28, स्नेहा 7, सोनिया राज 7, रितिका राज नाबाद 15, साक्षी ठाकुर 1, श्वेता सिंह 3, पूजा कुमारी नाबाद 1, अतिरिक्त 42, संगीता 2/32, डॉली 1/11, गीतांजलि 2/26. उमा इलेवन – 21 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन, सोनी कुमारी 25, डॉली 22, गीतांजलि नाबाद 39, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 9, याशिका 15, ए रंजन 1, कृतिका नाबाद 1, अतिरिक्त 30, पूजा कुमारी 2/23, सोनिया राज 1/24.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है