औचक निरीक्षण में ऑफिस से गायब मिले 4 अधिकारी और 12 कर्मी, पटना डीएम ने सभी का रोका वेतन

पटना जिलाधिकारी ने मंगलवार को 4 अधिकारियों और 12 कर्मियों का वेतन रोक दिया है. ये कर्मी औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय से गायब थे, जिसके बाद डीएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

By Anand Shekhar | July 16, 2024 10:23 PM


पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिला स्तरीय धावा दल ने मंगलवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चार अधिकारी और 12 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. डीएम ने सभी 16 अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अगले आदेश तक उनका मंगलवार का वेतन रोक दिया है.

जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर कार्रवाई

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनिक और विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.

किस कार्यालय से कितने अधिकारी थे गायब

जिलास्तरीय धावा दल में शामिल एडीएम आपूर्ति, स्थापना उप समाहर्ता और जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्वाह्न 10.18 बजे जिला निबंधन कार्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण में 11 कर्मी गायब मिले. पूर्वाह्न 10.40 बजे जिला सहकारिता कार्यालय में एक अधिकारी और एक कर्मी अनुपस्थित पाये गये. पूर्वाह्न 10.50 बजे सहायक निबंधक सहयोग समितियां कार्यालय में दो अधिकारी निरीक्षण के समय गायब मिले. पूर्वाह्न 11 बजे तक जिला मत्स्य पदाधिकारी के कार्यालय में एक अधिकारी नहीं पहुंचे थे.

Bihar News: लीची के बगीचे में लड़ रहे थे प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने पैसे इकट्ठा कर कराई शादी

बायोमेट्रिक के साथ उपस्थिति की जांच हो रही है

डीएम ने बताया कि अनुपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है तथा सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कार्यालयों में निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को अधिकृत किया गया है. औचक निरीक्षण के दौरान बायोमेट्रिक के साथ उपस्थिति की जांच की जा रही है. निरीक्षण के बाद निरीक्षण करने वाले अधिकारी उस दिन अपनी राय के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं.

Exit mobile version