रिमझिम हत्याकांड: बालू कारोबार में लगे पैसे ने ली डॉक्टर की पत्नी की जान! माफिया ने शूटर से कराई हत्या
पटना में दो दिन पहले हुई डॉक्टर की पत्नी की हत्याकांड मामले की गुत्थी सुलझ चुकी है. पुलिस जल्द ही इसका खुलासा कर सकती है. बालू कारोबार में लगे पैसे के विवाद में हत्या का मामला सामने आ रहा है.
पटना: गाजीपुर के डेटिस्ट डॉ विश्वजीत चतुर्वदी की पत्नी व ब्यूटी पार्लर संचालिका रिमझिम हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है. यह बात सामने आयी है कि रिमझिम कई बिजनेस मे पैसा लगाये हुए थी. इसमे बालू कारोबार भी शामिल है. इसी मे पैसे के विवाद को लेकर शूटर से हत्या करायी गयी है.
पटना व पालीगंज मे छापेमारी, हिरासत में शूटर व अन्य
दरअसल, नौबतपुर की पुलिस पिछले दो दिनो से पटना व पालीगंज मे छापेमारी कर रही है. इसी दौरान पालीगंज से दो लोगो को पुलिस ने हिरासत मे लिया है. तीन और संदिग्ध से सेल में पूछताछ चल रही है. यही नहीं शूटर को भी हिरासत मे लिया गया है.
बालू माफिया रोहित को पुलिस ने उठाया
सूत्रों के अनुसार पालीगंज से बालू माफिया रोहित कुमार को पुलिस ने उठाया है और उसकी गिरफ्तारी तय है. इसके अलावा जिस कार से रिमझिम को नौबतपुर ले जाया गया था, उसके मालिक को भी पालीगंज से हिरासत मे लिया गया है. कार कमल नाम के शख्स की है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
Also Read: शराबबंदी: पटना में ही सबसे अधिक छापेमारी क्यों? सीएम नीतीश ने बतायी रेड के पीछे की वजह
रोहित ने उगला सच, आज हो सकता है खुलासा
मालूम हो कि कुछ दिन पहले एसकेपुरी थाना क्षेत्र के सहदेव महतो मार्ग की रहने वाली रिमझिम का शव नौबतपुर के सुरक्षा बांध के पास खेत मे पड़ा मिला था. पुलिस सूत्र के अनुसार जब रिमझिम के कॉल डिटेल को खंगाला गया, तो रोहित नाम के शख्स से कई कॉल सामने आये. कॉल डिटेल की जानकारी मिलते ही व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पालीगंज तक पुलिस पहुंच गयी और वहां बालू माफिया रोहित कुमार व कार मालिक कमल को उठा लिया. लेकिन जब सेल मे रोहित से पूछताछ हुई, तो शुरु मे उसने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई की, तो रोहित ने सारे राज उगल दिये. रोहित पालीगंज थाना क्षेत्र के जलपुरा का निवासी बताया गया है.
पैसा रिकवरी के विवाद मे हत्या की आशंका
सूत्र के अनुसार पुलिस शनिवार या रविवार को इस पूरे मामले का खुलासा कर देगी. मिली जानकारी के अनुसार रिमझिम ने अपने पैसे को टाइल्स, गिट्टी, ईट व बालू के कारोबार मे लगाया था. उसने कई लोगों को पैसा दिया था और इसी की रिकवरी को लेकर यह विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि रोहित को बालू के कारोबार मे काफी सारे पैसे रिमझिम ने दिये थे. लेकिन जब लौटाने की बात आयी, तो विवाद बढ़ गया. इसके बाद घटना को अंजाम देने की प्लानिंग बनायी गयी और पैसा देकर शूटर हायर कर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया गया.
Published By: Thakur Shaktilochan