Patna Encounter : धान के गोदाम में डकैती की थी योजना, 10 की संख्या में थे डकैत, दो ढेर

Patna Encounter : पटना पश्चिमी के टाउन एसपी शरत आर एस ने बताया कि पटना में पिछले कई दिनों से डकैती और चोरी की घटनाएं हो रही थीं. डकैतों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था.

By Ashish Jha | January 7, 2025 10:43 AM

Patna Encounter : पटना. पटना में पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधियों के ढेर होने के बाद इस पूरे मामले पर पुलिस की तरफ से बयान आया है. पटना पश्चिमी के टाउन एसपी शरत आर एस ने बताया कि कैसे पुलिस टीम ने बदमाशों को मार गिराया है. पटना पश्चिमी के टाउन एसपी शरत आर एस ने बताया कि पटना में पिछले कई दिनों से डकैती और चोरी की घटनाएं हो रही थीं. डकैतों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. टेक्निकल सेल की मदद से टीम लगातार इसके पीछे लगी हुई थी. इसी बीच, सोमवार को सूचना मिली कि फुलवारी शरीफ के हिंदूनी गांव में वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पहुंचने वाले हैं. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम में कई थानेदार शामिल थे.

10 की संख्या में आये थे डकैत

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम डकैतों की गिरफ्तारी के लिए हिंदूनी गांव पहुंची थी. पुलिस को देखकर 10 की संख्या में रहे डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें पुलिस के एस सब इंस्पेक्टर को गोली लग गई. घायल एसआई को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने चेतावनी देने के बाद जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है, जिनको इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया था.

इलाज के दौरान घायल डकैत की मौत

एसपी ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों बदमाशों की मौत हो गई है. दोनों बदमाश नालंदा जिले के रहने वाले थे. एक बदमाश की गिरफ्तारी भी हुई है. गिरफ्तार मंटू कुमार भी नालंदा का ही रहने वाला है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मुठभेड़ के दौरान अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए हैं. हिंदूनी गांव में स्थित धान के गोदाम में डकैती करने के लिए डकैत पहुंचे थे. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है. बदमाशों के पिस्टल को सीज किया गया है.

Also Read: पटना पुलिस ने मुठभेड़ में किये दो बदमाश ढेर, दारोगा को लगी गोली

Next Article

Exit mobile version