पटना बिहार वीमेंस कबड्डी लीग के सेमीफाइनल में

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जारी बिहार वीमेंस कबड्डी लीग के सेमीफाइनल में पटना पेलिकंस ने अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. पटना के अलावा सीवान टाइटंस, सारण स्ट्राइकर्स और नालंदा निंजास भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया़

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 1:00 AM

पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जारी बिहार वीमेंस कबड्डी लीग के सेमीफाइनल में पटना पेलिकंस ने अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. पटना के अलावा सीवान टाइटंस, सारण स्ट्राइकर्स और नालंदा निंजास भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया़ अंक तालिका में शीर्ष दो में रहने वाली टीमों के बीच पहला क्वालिफायर मैच खेला जायेगा. इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जायेगा. वहीं, शुक्रवार सुबह खेले गये मैच में सीतामढ़ी सेंटीनल्स ने मगध वारियर्स को 43-21 के भारी अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ सीतामढ़ी की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गयी. सीतामढ़ी सेंटीनल्स की सुरुचि कुमारी ने 15 रेड प्वाइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और अंजलि कुमारी ने 9 टैकल प्वाइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर का खिताब जीता. वहीं, एक रोमांचक मैच में नालंदा निंजास ने सीवान टाइटेंस को 34-18 से मात दी. नालंदा निंजास की नैंसी प्रिया 13 रेड प्वाइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और सीवान टाइटेंस की मणि कुमारी पांच टैकल प्वाइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई. एक अन्य मैच में सारण स्ट्राइकर्स ने पटना पेलिकंस को 21-18 से पराजित किया. पटना पेलिकंस की गुनगुन चौहान 6 रेड प्वाइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और 8 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर सारण स्ट्राइकर्स की अनुष्का कुमारी बेस्ट डिफेंडर बनी. वहीं, गुरुवार रात खेले गये पहले मैच में पटना पेलिकंस को सीवान टाइटेंस पराजित किया. दूसरे मैच में सारण स्ट्राइकर्स ने मगध वरियर्स को 30-25 से शिकस्त दी. मगध वारियर्स की सुंदर कुमारी नौ रेड प्वाइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और सारण स्ट्राइकर्स की प्रतिभा कुमारी 5 टैकल प्वाइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर बनी. सीतामढ़ी सेंटीनल्स और नालंदा निंजास के बीच खेला गया तीसरा मैच 21-21 से बराबरी पर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version