19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna में छापेमारी करने गयी उत्पाद टीम पर हमला, पथराव कर शराब धंधेबाज को छुड़ाया

Patna: उत्पाद टीम को सूचना मिली थी कि मरीन ड्राइव के पास झोपड़पट्टी व दुकानों में शराब बिक्री हो रही है. इसके बाद उत्पाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की और एक धंधेबाज को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Patna: दीघा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव स्थित घाट किनारे झोपड़पट्टी के पास छापेमारी करने गयी उत्पाद टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. दर्जनों की संख्या में लोग जुट गये और पथराव करते हुए शराब के साथ पकड़े गये धंधेबाज को उत्पाद पुलिस की गाड़ी से उतार कर अपने साथ लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दीघा थाने की पुलिस पहुंच गयी. दीघा थानेदार ने बताया कि तस्कर राजू कुमार को पटेल नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस हमला में उत्पाद सिपाही अनुज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. साथ ही अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए. पथराव में उत्पाद टीम की गाड़ी का शीशा टूट गया.

Screenshot 2024 10 19 180232
Patna में छापेमारी करने गयी उत्पाद टीम पर हमला, पथराव कर शराब धंधेबाज को छुड़ाया 2

शराब के साथ धंधेबाज को पकड़ी थी उत्पाद पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद टीम को सूचना मिली थी कि मरीन ड्राइव के पास झोपड़पट्टी व दुकानों में शराब बिक्री हो रही है. इसके बाद उत्पाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की और एक धंधेबाज को 12 पीस टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद पुलिस उसे लेकर जाने ही लगी कि अचानक से झुंड में पहुंचे अज्ञात लोगों द्वारा पथराव कर दिया गया. इसके बाद गाड़ी का दरवाजा खोल धंधेबाज को उतार कर ले गये. इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस के साथ मारपीट भी की, जिसमें कई लोग जख्मी हो गये.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter: बिहार में स्मार्ट मीटर से बंपर कमाई, 1 दिन में ₹11 करोड़ का ऑनलाइन रिचार्ज, टूटा सारा रिकॉर्ड

Patna-Bettiah NH: मानिकपुर-साहेबगंज नेशनल हाईवे बनने का रास्ता साफ, 1712.33 करोड़ मंजूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें