बिहार की राजधानी पटना शनिवार को जंग का मैदान बन गया जहां पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज मुहल्ला में दो पक्ष पुरानी अदावत में आपस में भीड़ गए. इस दौरान दोनों गुट के लोगों के बीच जमकर मारपीट व पथराव की घटना हुई है. इसके साथ ही वहां दिनदहाड़े गोलीबाड़ी हुई.
वहीं इस घटना के दौरान एक पक्ष की ओर से तीन लोगों के जख्मी होने की भी बात कही जा रही है साथ ही दो लोग के पैर में गोली लगने की बात कही जा रही है. हिंसा की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया. पुलिस फिलहाल अभी मामले की जांच कर रही है इसके साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.
इस मामले में स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है कि मारपीट व पथराव की घटना हुई है. वहीं फायरिंग के मामले में भी जांच पड़ताल की जा रही है. जख्मी के बयान के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा. पथराव व फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा तफरी की स्थिति मच गई है.
Also Read: पटना में मां-बाप को छोर लिव इन में रहती थी युवती, फंदे से लटकती मिली लाश, 2019 में ही लिखा था सुसाइड नोट
पटना सिटी में हिंसा की हुई इस घटना में 3 लोगों को गोली लगी है, जिनका पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में फिलहाल अभी इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान रिकाबगंज मोहल्ला निवासी कुंदन राय, राजकुमार राय और इंदर राय के रूप में की गई है. मारपीट की घटना में संजीत राय, अजीत राय और एक अन्य युवक मामूली रूप से घायल हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.