पटना की अलग-अलग फ्लाइट में यात्रियों की जब बिगड़ी तबीयत, पायलट ने फौरन लिया यह बड़ा फैसला…

पटना की अलग-अलग फ्लाइट में यात्रियों की तबीयत बिगड़ गयी तो पायलट ने बड़ा फैसला लिया. जानिए कहां विमान डायवर्ट हुआ और कहां इमरजेंसी लैंडिंग हुई.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 24, 2024 9:21 AM

Patna Flight News: बेंगलुरु से पटना आने वाली फ्लाइट को अचानक नागपुर डायवर्ट करना पड़ गया. दरअसल, एक विमान यात्री की तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद पायलट ने फ्लाइट को तत्काल डायवर्ट करने का निर्णय ले लिया. नागपुर में विमान लैंड होने के बाद बीमार यात्री को एयरपोर्ट पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध करायी गयी. वहीं पटना से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद विमान में ही एम्स की एक डॉक्टर ने बीमार यात्री का इलाज किया.

फ्लाइट में बिगड़ी यात्री की तबीयत, मीर्गी का दौरा पड़ा

मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंडिगो की बेंगलुरु से पटना आने वाली फ्लाइट शुक्रवार को बीच रास्ते में ही नागपुर डायवर्ट हो गयी और वहां उसे लैंड करना पड़ा. फ्लाइट संख्या 6इ6451 बेंगलुरु से शाम 5:10 बजे उड़ने के लगभग एक घंटे बाद हैदराबाद, तेलंगाना और भिलाई पार करते हुए रायपुर के ऊपर पहुंची थी, तभी उसके एक यात्री इंगित प्रशांत की तबीयत खराब हो गयी. उसका शरीर तेजी से कंपकंपा रहा था और होश भी गुम होते जा रहा था. देखने से यह मिर्गी (सीजर) का दौरा जैसा लग रहा था और यात्री की स्थिति तेजी से खराब होते जा रही थी.

ALSO READ: BPSC शिक्षक की दो महीने बाद ही थी शादी, गंगा में गिरे तो लगाते रहे बचाने की गुहार, नहीं मिली मदद

पायलट ने नागपुर डायवर्ट किया विमान

इसकी जानकारी केविन क्रू को मिलने के बाद पायलट ने फ्लाइट को तत्काल नागपुर डायवर्ट करने का निर्णय लिया, जो विमान से सबसे नजदीक में मेडिकल इमरजेंसी को हैंडिल करने की सुविधा से युक्त एयरपोर्ट है. वहां लैंड होने के बाद बीमार यात्री को एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने चिकित्सा सहायता दी गयी और उसे फिर स्थानीय किंग्सवे अस्पताल भेज दिया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे आइसीयू आइसीयू में भेज दिया. लगभग एक घंटे बाद नागपुर से इडिगो की फ्लाइट उड़ी और रात नौ बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड की.

एक घंटा 45 मिनट की देरी से 161 यात्रियों को लेकर वापस रवाना हुई बेंगलुरू

पटना एयरपोर्ट पर विमान का यहां से बेंगलुरु जाने के लिए 163 यात्री इंतजार कर रहे थे. जब उन्हें विमान के बेंगलुरू से आने के क्रम में नागपुर डायवर्ट होने की सूचना मिली तो वे आक्रोशित हो गये. दो यात्रियों ने तो अपना टिकट भी रीशिडयूल करवा लिया. हालांकि निर्धारित समय शाम 7.25 बजे से लगभग डेढ़ घंटे देर से यह विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड हो गयी और निर्धारित समय रात 8.10 बजे से एक घंटा 45 मिनट की देरी से रात 9.55 बजे 161 यात्रियों को लेकर यहां से बेंगलुरू के लिए रवाना हो गयी.

दिल्ली की फ्लाइट में बिगड़ी यात्री की तबीयत

इधर, पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6इ 5463 पटना एयरपोर्ट से शुक्रवार को रवाना हुई. टेकऑफ करने के फौरन बाद एक यात्री की तबीयत बिगड़ गयी. पटना एम्स की डॉक्टर वीणा सिंह भी उसी विमान से दिल्ली जा रही थीं. उन्होंने जब मरीज को देखा तो फौरन इलाज किया. मरीज की हालत को देखकर पायलट ने विमान को वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया. विमान यात्री को पटना में उतारकर सुबह 9 बजे दिल्ली के रवाना हुआ.

Next Article

Exit mobile version