Patna Flight Ticket: दिल्ली से पटना का किराया 10 हजार के पार, जानें मुंबई और पुणे का किराया
Patna Flight Ticket पटना से हैदराबाद और बेंगलुरू का विमान किराया भी 10 हजार के पार कर चुका है और बेंगलुरू रूट में यह सामान्य से दोगुना जबकि हैदराबाद रूट में तीन गुना हो चुका है.
Patna Flight Ticket महानगरों से पटना आने का विमान किराया न केवल दीपावली पर अपने उच्चतम स्तर पर चल रहा है बल्कि छठ पर भी अब यह आसमान छूने लगा है. नहाय खाय के दिन दिल्ली से पटना आने का विमान किराया 10 हजार, मुंबई से 12 हजार और पुणे से 14 हजार के पार पहुंच चुका है.
इस प्रकार दिल्ली रुट में यह सामान्य विमान किराया से तीन गुना, मुंबई रूट में दो गुना और पुणे रूट में ढाई गुना हो चुका है. पटना से हैदराबाद और बेंगलुरू का विमान किराया भी 10 हजार के पार कर चुका है और बेंगलुरू रूट में यह सामान्य से दोगुना जबकि हैदराबाद रूट में तीन गुना हो चुका है. आठ हजार के पार जाकर चेन्नई रूट में सामान्य से दोगुना और 5800 के पार जाकर कोलकाता रूट में भी यह सामान्य से ढाई गुना तक हो गया है.
नहाय खाय के एक-दो दिन पहले से विमान किराया उच्चतम स्तर पर
न केवल नहाय खाय के दिन बड़े महानगरों से पटना आने का विमान किराया अपने उच्चतम स्तर पर है बल्कि अधिकतर रूट में यह उससे एक दिन पहले से ही उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है. दिल्ली रुट में तो तीन नवंबर को ही विमान किराया 10 हजार के पार पहुंच चुका है जो पांच नवंबर तक उसी के आसपास बना हुआ है.
पांच नवंबर को पटना आने का विमान किराया
महानगर – किराया
दिल्ली – 10993
मुंबई – 12487
पुणे – 14448
बेंगलुरू -10408
चेन्नई -8315
हैदराबाद-10676
कोलकाता-5808