गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान को बंद करने का आदेश, इसे लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन
Patna Gandhi Maidan Closure: पटना में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गांधी मैदान को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
Patna Gandhi Maidan Closure: पटना में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गांधी मैदान को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. आदेश के मुताबिक, गांधी मैदान में किसी भी प्रकार की गतिविधि या जनसभा की अनुमति नहीं होगी. अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है कि किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश न की जाए.
गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर सख्त इंतेज़ार
सुरक्षा के लिहाज से गांधी मैदान को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा और वहां जाने वाली सभी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया जाएगा. साथ ही, पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है. गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
जनसभा या गतिविधि पर प्रतिबंध
गांधी मैदान की बंदी के साथ ही, सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हों और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें.