22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना का गांधी मूर्ति पार्क व महात्मा गांधी स्मारक अब करेगा जगमग, निगरानी के लिए लगाया जा रहा सीसीटीवी

गांधी मूर्ति पार्क व महात्मा गांधी स्मारक के पास रोशनी की व्यवस्था की जिम्मेदारी पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सौंपी गयी है. इसके साथ ही गांधी मैदान के चारों तरफ व परिसर के अंदर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाने की जिम्मेदारी भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ही मिली है.

पटना के गांधी मैदान में स्थित गांधी मूर्ति पार्क व महात्मा गांधी स्मारक अब जगमग दिखने लगेगा. दोनों जगहों को और भी आकर्षक बनाने के लिए रोशनी की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही गांधी मैदान में गलत हरकत करने वाले अवांछित तत्वों पर नजर रखने के लिए परिसर सहित चारों तरफ एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को मिली जिम्मेदारी

गांधी मूर्ति पार्क व महात्मा गांधी स्मारक के पास रोशनी की व्यवस्था की जिम्मेदारी पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सौंपी गयी है. इसके साथ ही गांधी मैदान के चारों तरफ व परिसर के अंदर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाने की जिम्मेदारी भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ही मिली है.

सौंदर्यीकरण को लेकर हुई बैठक में लिया गया निर्णय

गांधी मैदान की देखभाल व उसके सौंदर्यीकरण को लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है . आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को गांधी मूर्ति पार्क, गांधी मैदान में अवस्थित महात्मा गांधी स्मारक में उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.

हाइमास्ट लाइट की देखभाल पटना नगर निगम करेगा

गांधी मैदान में लगी हाइमास्ट लाइट की देखभाल पटना नगर निगम को करना है. सभी 15 हाइमास्ट लाइट को नियमित सक्रिय रखना है. निगम के विद्युत कार्यपालक अभियंता इसकी देख रेख करेंगे. नगर निगम की ओर से गांधी मैदान में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए दो ग्रीन शौचालय का संचालन भी हो रहा है.

Also Read: पटना के चार गंगा घाटों सहित विकास भवन के सामने लगेगा स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क होगा इलाज

डिज्नीलैड मेले का आयोजन फिर से शुरू होने की संभावना

गांधी मैदान में डिज्नीलैड मेले का आयोजन फिर से शुरू होने की संभावना है. इसके लिए एक बहु-सदस्यीय उप समिति बनायी गयी है. इसमें भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्यपालक अभियंता, प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष व प्रभारी पदाधिकारी श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति शामिल किये गये हैं. डिज्नीलैंड मेला शुरू होने से बच्चों व लोगों के लिए मनोरंजन का साधन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें