Patna Ganga Path: मरीन ड्राइव के तीसरे फेज का लोकार्पण, दानापुर से पटना सिटी अब जाना आसान

Patna Ganga Path: गंगा नदी के किनारे विकसित किए गए मरीन ड्राइव पथ में दीघा से गायघाट तक साढे 12 किलोमीटर सड़क पर परिचालन हो रहा है. तीसरे चरण में गायघाट से कंगन घाट तक जोड़ लिया जाए तो अब दीघा से कंगन घाट के बीच करीब 17 किलोमीटर जेपी गंगा पथ पर परिचालन शुरू हो गया है.

By Ashish Jha | July 10, 2024 12:54 PM
an image

Patna Ganga Path: पटना. राजधानी पटना के लोगों को नीतीश कुमार ने बड़ी सौगात दी है. पटना के मरीन ड्राइव के तीसरे फेज का सीएम नीतीश कुमार ने लोकार्पण कर दिया है. इस मौके पर बिहार विधानसभा के स्पीकर नंदकिशोर यादव, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ साथ पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे. लोकार्पण के साथ ही इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. अब दानापुर से पटना सिटी जाना बेहद सुलभ हो गया है.

हर हाल में समय पर काम पूरा करने का अनुरोध

सीएम नीतीश कुमार किसी हाल में चुनाव से पहले-पहले सभी विकास योजनाओं को पूरा करा लेना चाहते हैं. सीएम नीतीश लगातार अधिकारियों से कह रहे हैं कि किसी भी हाल में चुनाव से पहले काम को पूरा कर लेना नहीं तो जनता उनसे सवाल पूछेगी. समय पर काम पूरा कराने के लिए सीएम नीतीश कुमार अधिकारियों के हाथ जोड़ रहे हैं और पैर तक पकड़ने को तैयार हैं. आज भी जब नीतीश कुमार गंगा पथ को समय से पूरा करने की अपील कर रहे थे तो वहां मौजूद निर्माण एजेंसी के इंजीनियर के आगे हाथ जोड़कर कहा कि कहिए तो हम आपका पैर छू लेते हैं, लेकिन काम समय पर पूरा कर दें. हालांकि तभी विभागीय सचिव प्रत्यय अमृत ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री को रोक दिया.

साल 2022 में चालू हुआ था पहला फेज

मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर पटना के मरीन ड्राइव को विकसित किया जा रहा है. साल 2022 में सीएम नीतीश कुमार ने पहले चरण में दीघा से पीएमसीएच तक मरीन ड्राइव का लोकार्पण किया था, जबकि दूसरे चरण में एक साल बाद 2023 में पीएमसीएच से गायघाट तक इसका विस्तार किया गया था और अब गायघाट से कंगन घाट तक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

अब तक साढे 12 किलोमीटर सड़क पर परिचालन शुरू

गंगा नदी के किनारे विकसित किए गए मरीन ड्राइव पथ में दीघा से गायघाट तक साढे 12 किलोमीटर सड़क पर परिचालन हो रहा है. तीसरे चरण में गायघाट से कंगन घाट तक जोड़ लिया जाए तो अब दीघा से कंगन घाट के बीच करीब 17 किलोमीटर जेपी गंगा पथ बनकर तैयार हो गया है. इसका सीएम नीतीश कुमार बुधवार को लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद अब सोनपुर और हाजीपुर की तरफ से आने वाले लोग काफी कम समय में दीघा की तरफ से आसानी से पटना सिटी तक जा सकेंगे.

Exit mobile version