Patna: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गांजा कारोबारी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान विमलेश शर्मा के रूप में बताई जा रही है जिसके पास से 180 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. दरअसल बिहटा पुलिस को सूचना मिली कि महमदपुर गांव में अवैध रूप से गांजा का कारोबार चल रहा है जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पहुंचकर छापामारी के दौरान एक किराना दुकान से पुलिस ने 180 ग्राम गांजा बरामद किया और दुकानदार विमलेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है जो किराना दुकान के आड़ में गांजा के साथ-साथ राशन का भी कारोबार करता था.
कार्रवाई जारी
थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर किराना दुकान के आड़ में चल रहे गांजा के कारोबार का खुलासा किया गया है फिलहाल कारोबारी के पास से 180 ग्राम गांजा बरामद किया गया है मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: पीएम इंटर्नशिप योजना का रजिस्ट्रेशन से शुरू,बिहार के लाखों युवा होंगे लाभांवित, जानें कैसे
‘सनातन कमजोर होने से भारत का लोकतंत्र कमजोर होगा’, बीजेपी सांसद ने मोहन भागवत के बयान का किया समर्थन