पटना हाईकोर्ट में एनएचएआई ने बताया कि पटना गया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 दिसंबर से गाड़ियां दौड़ने लगेगी. इसके साथ ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लेन को भी चालू कर दिया जाएगा. एनएचएआई मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को यह जानकारी तब दी गई जब राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण और उसके मरम्मती को लेकर दायर किए गए लोकहित याचिका पर सुनवाई की जा रही थी.
एनएचएआई ने कोर्ट को बताया कि जहानाबाद और गया में चल रहे निर्माणाधीन पुलों का कार्य जल्द पूरा हो जायेगा. इससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी. बताते चलें कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण और प्रगति के लिए हाई कोर्ट द्वारा लगातार सुनवाई की जा रही थी. इसके साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही थी. ताकि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जल्द पूरा हो सके.
ये भी पढ़ें.. Good news: दीपावली से छठ तक की छुट्टियों पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, छुट्टियों को लेकर दिए ये संकेत
बताते चलें कि एनएच पर मसौढ़ी, जहानाबाद,मखदुमपुर, बेलागंज, और गया शहर में बाइपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. कुछ जगहों पर निर्माण कार्य फंसा हुआ है. उसके बनने से लोगों का गया पटना जाना आसान हो जाएगा. इस फोरलेन के शुरू होने पर पटना से गया का सफर करने वाले लोगों को जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी. इस प्रोजेक्ट के दौरान एनएचआई को पटना और गया के बीच पांच बाइपास औऱ जो आरओबी के निर्माण में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.