पटना के कंकड़बाग में दो नयी सड़कों का होगा निर्माण, बाइपास आने-जाने में होगी सहूलियत

पटना के कंकड़बाग में 30 फीट चौड़े दो नए सड़क का निर्माण होने जा रहा है. इस सड़क के निर्माण के लिए जून 2023 तक का लक्ष्य रखा गया है. इसके निर्माण के बाद से लोगों को बाइपास आने-जाने में सहूलियत होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2022 3:08 PM
an image

पटना वासियों के लिए अब बाइपास से शहर के अंदर प्रवेश करना आसान हो जाएगा. पटना के दक्षिण हिस्से के लिए दो नयी सड़क परियोजना को मंजूरी मिली है. इन सड़कों के निर्माण से शहर वासियों को काफी हद तक जाम से छुटकारा मिल सकेगा. कंकड़बाग इलाके में बनने वाली इन सड़कों की चौड़ाई 30 फीट होगी. ऐसे में इस सड़क के निर्माण के बाद लोगों को बाइपास जानें के लिए संकीर्ण रास्तों और गलियों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.

कंकड़बाग में दो सड़कों का होगा निर्माण 

पहली सड़क का निर्माण कंकड़बाग की मुख्य सड़क से NH-30 बाइपास तक होगा. यह सड़क कुम्हरार से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए बाइपास जाएगी. फिलहाल इस रूट पर जानें के लिए लोगों को संकीर्ण रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ता है और वो भी अकसर जाम रहती है. अब इस रूट पर 30 फीट की नयी सड़क का निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन के काफी सुविधा होगी.

निर्माण पूरा करने के लिए जून 2023 तक का लक्ष्य

वहीं दूसरी सड़क आरएमएस कॉलोनी से होते हुए गुजरेगी. इस सड़क का निर्माण कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नंबर चार से NH-30 बाइपास के लिए होगा. इन दोनों रूट पर निर्माण के लिए मापी का कार्य शुरू किया जा चुका है. अतिक्रमित इलाकों की भी पहचान की जा रही है ताकी निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया जा सके. दोनों सड़कों का निर्माण पूरा करने के लिए जून 2023 तक का लक्ष्य रखा गया है.

13 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान

कंकड़बाग इलाके में होने वाली इन दो सड़कों के निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान है. कुम्हरार से बनने वाली सड़क पर तकरीबन 6 करोड़ की लागत का अनुमान है त वहीं दूसरे सड़क के निर्माण में 7 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान है. इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

Also Read: बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता हुआ साफ, अगले माह टेंडर के बाद शुरू होगा कार्य
इन इलाकों को होगा फायदा 

इन सड़कों के निर्माण हो जाने से पटना के उत्तरी इलाके से बैरिया बस स्टैन्ड जानें वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही बाइपास इलाके से शहर के अंदर आने के लिए दो नए रास्तों को विकल्प मिल जाएगा. वहीं कंकड़बाग मेन रोड से बाइपास आने-जानें में भी सुविधा होगी.

Exit mobile version