Patna Gold Price: धनतेरस से पहले सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स! 80 हजार पार पहुंचा सोना, जानें चांदी का भाव…

Patna Gold Price: सोना की अपेक्षा चांदी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वर्ण व्यवसाइयों के मुताबिक, अभी कीमत और बढ़ेगी. पटना की बात करें तो 23 अक्टूबर को चांदी 99000 रुपये प्रति किलो थी, आज 24 अक्टूबर को उक्त कीमत बढ़कर एक लाख रुपये हो गई है.

By Abhinandan Pandey | October 24, 2024 2:56 PM

Patna Gold Price: बिहार के हर घर में धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. प्रत्येक घरों में धनतेरस के दिन सोना एवं चांदी समेत कई चीजों की खरीदारी करने की योजना बनाई जा रही होगी. हालांकि सोना-चांदी की बढ़ती कीमतों को सुन कर बहुत सारे लोग योजना में फेरबदल करने में लगे हैं. देश में यह पहली बार है कि सोना और चांदी की कीमतें उछाल पर हैं.

सोना के मुकाबले चांदी की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी

बता दें कि, सोना की अपेक्षा चांदी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वर्ण व्यवसाइयों के मुताबिक, अभी कीमत और बढ़ेगी. ऐसे में बहुत सारे लोगों को सोना-चांदी खरीदने का सपना शायद ही पूरा हो सकेगा. पटना की बात करें तो 23 अक्टूबर को चांदी 99000 रुपये प्रति किलो थी, आज 24 अक्टूबर को उक्त कीमत बढ़कर एक लाख रुपये हो गई है. यानी एक दिन में हजार रुपये की बढ़ोतरी होने से पैसे वाले भी चांदी खरीदने के अपने फैसले पर सोचने लगे हैं.

Also Read: RJD का CM नीतीश पर तीखा प्रहार, JDU का मतलब बताया “जहां दारू अनलिमिटेड”

23 और 24 अक्टूबर को क्या रहा रेट

23 अक्टूबर को सोना (24 कैरेट) की कीमत 80,600 रुपये, सोना (22 कैरेट) की कीमत 74,100 रुपये और सोना (18 कैरेट) की कीमत 66,100 रुपये, तो चांदी (प्रति किलो) की कीमत 99,000 रुपये थी.

24 अक्टूबर को सोना (24 कैरेट) 79,520 रुपये, सोना (22 कैरेट) की कीमत 72,900, सोना (18 कैरेट) की 59,650 रुपये और चांदी (प्रति किलो) 1,00,000 है.

क्यों हो रहा सोना-चांदी महंगा

जानकारों के मुताबिक, धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदने का प्रचलन रहा है. इस कारण भी इन दिनों धातुओं की कीमत में उछाल देखा जा रहा है. धनतेरस पर सोने और चांदी के सिक्कों और इससे बनी चीजों का खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन पर सोना, और चांदी की खरीदारी पर धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ज्यादातर लोग भगवान गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर वाली चांदी के सिक्के की खरीदारी करते हैं. इस वजह से भी सोना से अधिक चांदी की कीमतें बढ़ती जा रही है.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version