Patna High Court : हाई कोर्ट ने BPSC TRE 1 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का दिया आदेश

Patna High Court : हाई कोर्ट ने BPSC TRE 1 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया पटना हाई कोर्ट ने शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए BPSC TRE 1 का  सप्लीमेंट्री  रिजल्ट जारी करने का आदेश शिक्षा विभाग और BPSC को दिया है. शिक्षक अभ्यर्थी को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत.

By Anshuman Parashar | July 18, 2024 4:06 PM
an image

Patna High Court : BPSC TRE 1 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया पटना हाई कोर्ट ने शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए BPSC TRE 1 का  सप्लीमेंट्री  रिजल्ट जारी करने का आदेश शिक्षा विभाग और BPSC को दिया है. शिक्षक अभ्यर्थी को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत.

इस केस की सिफारिश वरिष्ठ अधिवक्ता Y.V Giri ने भी की थी

BPSC TRE 1 के अभ्यर्थियों ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दर्ज कर BPSC TRE 1 का  सप्लीमेंट्री  रिज़ल्ट जारी करने की मांग की थी. अभ्यर्थियों की मांग पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी है. धीरेंद्र कुमार की याचिका पर पटना हाई कोर्ट ने BPSC TRE 1 सप्लिमेंट  जारी करने का आदेश बीपीएससी और शिक्षा विभाग को दिया है. इस केस की सुनवायी की सिफारिश पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता Y.V Giri ने भी की थी.

कुल वेकन्सी 4797 की थी

अक्टूबर 2023 में ही BPSC TRE 01 का रिजल्ट जारी हुआ था. शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया गया था. इसमें कुल 2773 उम्मीदवारों को पास किया गया था। हालांकि, कुल वेकन्सी 4797 की थी, लेकिन 2024 सीट खाली रह गई थीं. इसके बाद आयोग की ओर से कहा गया था कि अब खाली बची सीटों को दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में जोड़ा जाएगा. अब इन तमाम सीटों के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.

कुल 2024 सीटें ख़ाली रह गयी थी

अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के इस फैसला का विरोध किया था और हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी. इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद कोर्ट का फैसला आया है. BPSC TRE 1 में 2024 सीटें खाली रह गई थीं. 9-10 वीं क्लास के लिए अंग्रेजी विषय के लिए 926, साइंस के लिए 681, 11-12वीं क्लास के लिए 223 सीटें और अन्य सब्जेक्ट के लिए 194 सीटों पर नियुक्ति नही हुई थी.

Exit mobile version