पटना : हाइकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक दिन में 400 जमानत मामलों का निबटारा कर पटना हाइकोर्ट ने रिकॉर्ड कायम किया है. साथ ही ऐसा करने वाला देश का अव्वल हाइकोर्ट बन गया. इसके पहले केवल गुजरात हाइकोर्ट आगे था, जहां एक दिन में 147 मुकदमों का निबटारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ था. बुधवार को सभी जजों के समक्ष 795 मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किये गये थे. जिनमें 400 का निबटारा हुआ. कोरोना को लेकर कोर्ट का काम लगभग ठप हो गया था. चीफ जस्टिस संजय करोल, जस्टिस दिनेश कुमार सिंह और जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव के अथक प्रयास के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया और सुनवाई की प्रक्रिया को तेज किया गया. इससे अभियुक्तों को काफी राहत मिली है
बता दें कि पटना हाइकोर्ट में बुधवार से सभी जज अपने-अपने घर से ही वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर उनका निबटारा करने का काम शुरू किया था. यह प्रक्रिया लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेगी. ऐसा करने वाला देश का पहला हाइकोर्ट बन गया है.जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक इ-फाइलिंग के जरिये नयी याचिकाएं दायर की जायेंगी और उनकी सुनवाई वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से हर दिन की जायेगी.
कोरोना के मद्देनजर पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने वरिष्ठ जज जस्टिस दिनेश कुमार सिंह और जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव के साथ विचार-विमर्श के बाद सुनवाई की यह नयी व्यवस्था की थी. कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान हर दिन ज्यादा संख्या में जमानत याचिकाओं का निबटारा किया जाये. प्रत्येक जज के यहां अभी 33-33 जमानत के मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किये गये हैं.