पटना हाइकोर्ट 27 जुलाई से छह अगस्त तक रहेगा बंद, नहीं होगी न्यायिक कार्यवाही
पटना हाइकोर्ट में अब 27 जुलाई से छह अगस्त तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. इस दौरान किसी प्रकार की न्यायिक कार्यवाही नहीं होगी. मालूम हो कि कोरोना के चलते पटना हाइकोर्ट में गर्मी छुट्टी में बदलाव किया गया है.
पटना. पटना हाइकोर्ट में अब 27 जुलाई से छह अगस्त तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. इस दौरान किसी प्रकार की न्यायिक कार्यवाही नहीं होगी. मालूम हो कि कोरोना के चलते पटना हाइकोर्ट में गर्मी छुट्टी में बदलाव किया गया है. इस साल 24 मई से लेकर 21 जून तक गर्मी की छुट्टी निर्धारित की गयी थी. लेकिन, इसे रद्द कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की जा रही थी. इसी छुट्टी को बदल कर अब 27 जुलाई से छह अगस्त तक हाइकोर्ट को बंद कर दिया गया है. यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पटना हाइकोर्ट प्रशासन ने लिया है .
पटना एम्स में सात मरीजों की मौत
पटना एम्स में कोरोना से आठ लोगों की मौत बुधवार को हो गयी. इनमें समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ रति रमण झा, अररिया के सरकारी हॉस्पिटल से रिटायर्ड 80 वर्षीय डॉ जीएन शाह, दानापुर नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष राजद नेता राजकिशोर प्रसाद, नालंदा सोहसराय निवासी 60 वर्षीय राजीव रंजन, पूर्वी चंपारण के केसरिया नवासी 48 वर्षीय ऋषि राज, छपरा के करीम चौक इमली मुहल्ला निवासी 65 वर्षीय खुर्शीद इकबाल अंसारी, दानापुर सगुना मोड़ निवासी 36 सोनू कुमार शामिल हैं .
इसकी जानकारी पटना एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को एम्स में नये मरीजों में 36 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. इनमें पटना के 25 व्यक्ति, जमुई, कटिहार, मुजफ्फरपुर, बक्सर, नालंदा के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 36 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. एम्स से डिस्चार्ज हुए सभी लोगों को घर पर ही सात दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने की हिदायत दी गयी है. इसके अलावा छपरा के सिविल सर्जन भी एम्स में एडमिट हुए हैं.