12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के विश्वविद्यालयों में सत्र लेट होने पर हाईकोर्ट नाराज, पांच विवि के वीसी पर लगाया जुर्माना

कोर्ट ने कुलपति पर जुर्माना लगाने के साथ ही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और मगध विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को अगली सुनवाई पर तलब किया है . सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विवि के कामकाज पर फटकार लगाते हुए कहा कि समय पर छात्रों का परीक्षा नहीं लेने से उनके भविष्य पर असर पड़ता है .

बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा समय पर परीक्षा नहीं लेने और परीक्षाफल प्रकाशित करने में देरी से नाराज पटना हाइकोर्ट ने पाटलिपुत्र विवि, एलएनएमयू, पूर्णिया विवि, वीर कुंअर सिंह विवि और मगध विवि के कुलपति पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल और जस्टिस पार्थसारथी की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई की और विश्वविद्यालयों को कड़ी चेतावनी दी.

कोर्ट ने कुलपति पर जुर्माना लगाने के साथ ही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और मगध विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को अगली सुनवाई पर तलब किया है . सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विवि के कामकाज पर फटकार लगाते हुए कहा कि समय पर छात्रों का परीक्षा नहीं लेने तथा रिजल्ट जारी नहीं किये जाने से उनके भविष्य पर इसका असर पड़ता है . किसी भी सूरत में छात्रों का भविष्य खराब नहीं होना चाहिए. इस केस में राज्य के कई विश्वविद्यालयों की ओर से हलफनामा दायर कर अपने विश्वविद्यालय का स्थिति स्पष्ट किया गया.

बीएन मंडल विवि मधेपुरा की ओर से हलफनामा दायर कर कोर्ट को बताया गया कि दिसंबर तक सभी परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा . जबकि एलएलबी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट फरवरी 23 और पीजी चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट अप्रैल 23 तक जारी कर दिया जाएगा. वहीं टीएनबी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से हलफनामा दायर कर अपने यहां लंबित परीक्षाओं के बारे में पूरी जानकारी दी गई . साथ ही कब किस कोर्स का परीक्षा लिया जायेगा और परीक्षा का रिजल्ट कब तक प्रकाशित किया जायेगा इस बारे में जानकारी दी . कोर्ट ने इसे मंजूर करते हुए तय समय पर परीक्षा लेने तथा रिजल्ट प्रकाशित करने का आदेश दिया.

परीक्षा लेने में देरी क्यों कर रहा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

पाटलिपुत्र विवि के कुलपति को एक सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर कर यह बताने को कहा है कि परीक्षा लेने में क्यों विलंब हो रहा है और परीक्षाफल प्रकाशित करने में देरी क्यों हो रही है. कोर्ट की ओर से तय समय के भीतर हलफनामा दायर नहीं किये जाने पर वीसी को पांच हजार रूपये का अर्थदंड लगाते हुए पटना हाई कोर्ट एडवोकेट क्लर्क वेलफेयर एसोसिएशन में जमा करने का आदेश दिया .

मगध विवि के कुलपति का लगा पांच हजार का जुर्माना

मगध विश्वविद्यालय की ओर से हलफनामा नहीं दायर किये जाने से नाराज कोर्ट ने कुलपति पर पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया . साथ ही जुर्माने की राशि दो दिनों के भीतर पटना हाइकोर्ट एडवोकेट क्लर्क वेलफेयर एसोसिएशन में जमा करने का आदेश दिया. कोर्ट ने विश्वविद्यालय के रजिस्टर को 14 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया .

वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति 14 को तलब

वीर कुंअर सिंह विवि की ओर से हलफनामा दायर नहीं किये जाने पर कोर्ट ने पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि दो दिनों के भीतर पटना हाइकोर्ट एडवोकेट क्लर्क वेलफेयर एसोसिएशन में जमा करने का आदेश दिया . कोर्ट ने विश्वविद्यालय के वीसी को 14 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया. वही परीक्षा लेने में विलंब और रिजल्ट प्रकाशित करने में हो रही देरी के बारे में पूरा ब्यौरा देने का आदेश दिया.

सप्ताह भर में जानकारी दे पूर्णिया विश्वविद्यालय

कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर परीक्षा में होने वाली देरी तथा रिजल्ट प्रकाशित करने में हो रही विलम्ब होने के बारे में पूरी जानकारी देने का आदेश दिया . तय समय के भीतर हलफनामा दायर नहीं किये जाने पर वीसी को पांच हजार रुपया पटना हाई कोर्ट एडवोकेट क्लर्क वेलफेयर एसोसिएशन में जमा करने का आदेश दिया.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की सुनवाई आज

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से दायर हलफनामा रिकॉर्ड पर नहीं रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी .कोर्ट ने हाई कोर्ट प्रशासन को हलफनामा रिकॉर्ड पर रखने का आदेश दिया .साथ ही बुधवार को दायर हलफनामा पर सुनवाई करने का आदेश दिया.

एलएनएमयू ने दी आधी अधूरी जानकारी

ललित नारायण मिथिला विवि की ओर से आधा अधूरा हलफनामा दायर किये जाने पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए वीसी पर पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया . साथ ही जुर्माने की राशि दो दिनों के भीतर पटना हाई कोर्ट एडवोकेट क्लर्क वेलफेयर एसोसिएशन में जमा करने का आदेश दिया . कोर्ट ने दो दिनों के भीतर पूरा जानकारी देने का आदेश दिया.

तय समय पर परीक्षा ले मुंगेर विश्वविद्यालय

मुंगेर विवि की ओर से हलफनामा दायर कर कोर्ट को बताया गया कि अगले वर्ष जनवरी तक सभी परीक्षाओं का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा. कोर्ट ने तय समय के भीतर परीक्षा लेने तथा परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित करने का आदेश दिया.

सप्ताह भर में पूरक जानकारी दे जय प्रकाश विश्वविद्यालय

जयप्रकाश विवि के कुलपति को एक सप्ताह के भीतर पूरक हलफनामा दायर करने का आदेश कोर्ट ने दिया.इसके पूर्व कोर्ट को बताया गया कि विश्वविद्यालय समय पर परीक्षा नहीं लेती और रिजल्ट जारी नहीं करती है. जिस कारण विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को डिग्रियां नहीं देती .इससे छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और छात्रों के भविष्य पर बुरा असर पड़ता हैं .यहां तक कि उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश करने से वंचित हो जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें