डेंगू का डंक: पटना के तीन अस्पतालों में मिले 82 डेंगू के मरीज, पटना में आंकड़ा पहुंचा 642 के पार
शनिवार को डेंगू पीड़ित एक महिला की मौत होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना जैसे ही सिविल सर्जन कार्यालय को मिली तो टीम शहर के पीरबहोर थाना स्थित एक मुहल्ले में महिला के घर पहुंची.
पटना जिले में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आये दिन डेंगू के नये मरीज सामने आ रहे हैं. जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ती जा रही है. शनिवार को शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व एनएमसीएच मिलाकर डेंगू के फिर 82 नये मरीज सामने आये हैं. कुल 198 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं.
सबसे अधिक मरीज आइजीआइएमएस में
पटना में सबसे अधिक मरीज आइजीआइएमएस में 30, एनएमसीएच में 28 और पीएमसीएच में 24 कुल 82 मरीज मिले हैं. इस सीजन के एक दिन में सबसे अधिक 94 मरीज चार दिन पूर्व मिले थे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 642 गयी है. वहीं वर्तमान में पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस मिलाकर कुल 54 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
एक महिला की मौत
वहीं दूसरी ओर शनिवार को डेंगू पीड़ित एक महिला की मौत होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना जैसे ही सिविल सर्जन कार्यालय को मिली तो टीम शहर के पीरबहोर थाना स्थित एक मुहल्ले में महिला के घर पहुंची. जांच में पाया गया कि मृतका का डेंगू से नहीं बल्कि ब्रेन हेमरेज समेत अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. उसका इलाज पास के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा था.
Also Read: पटना जिले में ढाई गुनी हुई डेंगू मरीज की संख्या, लार्वा जांच के लिए 360 दिन तक चलेगा अभियान
डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के उपाय
-
घरों के आसपास पूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
-
कचरे को अपने घर में इकट्ठा न होने दें, इसे उचित स्थान पर फेंके
-
घरों के कूलर, टैंक, ड्रम, बाल्टी आदि से पानी खाली करें व साफ रखें
-
कूलर का उपयोग नहीं होने की दशा में उसका पानी पूरी तरह खाली करें
-
टीन के डिब्बे, कांच एवं प्लास्टिक की बोतल, नारियल के खोल, पुराने टायर घर में न रखें
-
फ्रिज के ‘ड्रिप-पैन’ से पानी प्रतिदिन खाली करें.
-
पानी संग्रहित करने वाले टंकी, बाल्टी, टब आदि सभी को हमेशा ढंककर रखें.
-
घर में तथा आसपास साफ-सफाई अभियान के रूप में किए जाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए