20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में डेंगू का डंक: एक दिन में मिलें 95 नए डेंगू पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 1939 के पार

डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि डेंगू बुखार एक दर्दनाक मच्छरजनित रोग है. यह चार प्रकार के डेंगू वायरस में से किसी एक के कारण होता है, जो एक संक्रमित मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है.

राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सभी को सावधान और इससे बचने के उपाय करने की जरूरत है. बीते 10 दिनों से लगातार 100 से अधिक मिल रहे मरीजों के बाद मामला और गंभीर हो गया है. रविवार को जिले में 95 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इनमें सभी मरीजों का एलाइजा व कार्ड टेस्ट के बाद पॉजिटिव आये हैं.

डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1939 के पार

वहीं सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1939 के पार पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव रोगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एंटी लारवा छिड़काव के साथ फॉगिंग अभियान के तौर पर शुरू कर दिया गया है.

डेंगू में बिना डॉक्टरी सलाह नहीं लें दर्द व बुखार की दवाएं

गार्डिनर रोड अस्पताल के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि डेंगू बुखार एक दर्दनाक मच्छरजनित रोग है. यह चार प्रकार के डेंगू वायरस में से किसी एक के कारण होता है, जो एक संक्रमित मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है. डेंगू के सामान्य लक्षणों में तेज बुखार, नाक बहना, त्वचा पर हल्के लाल चकत्ते, आंखों के पीछे और जोड़ों में दर्द शामिल हैं.

तरल पदार्थ पीना चाहिए

हालांकि, कुछ लोगों को लाल और सफेद धब्बेदार चकत्ते विकसित हो सकते हैं. डेंगू से पीड़ित मरीजों को चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए. आराम करने के साथ ही तरल पदार्थ पीना चाहिए. उन्होंने कहा कि बुखार को कम करने और जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए पैरासिटामोल लिया जा सकता है. हालांकि, एस्पिरिन या इबुप्रोफेन नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि वे रक्तस्राव के जोखिम को बढ़ा सकते हैं. ऐसे में बिना डॉक्टरी सलाह कोई भी दर्द व बुखार की दवा नहीं खाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें