पटना का होटल बना हुआ था जिस्मफरोशी का अड्डा, पुलिस ने मैनेजर सहित चार आरोपितों को किया गिरफ्तार

पटना के दानापुर स्थित एक होटल में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने होटल से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो कई तरह के अवैध धंधे से जुड़े हुए थे. मामले की जांच के बाद ही पूरी तरह खुलासा हो पाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 3:02 PM
an image

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वाले एक होटल मैनेजर सहित चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पुलिस ने हथियार और नशा पदार्थ भी बरामद किया है. पुलिस ने होटल के एक कमरे से ब्राउन शुगर, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और कंडोम के पैकेट बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार दानापुर स्थित होटल का मैनेजर ही इस सेक्स रैकेट को चलाता था.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की होटल में किसी अपराधी को पनाह दी जा रही है. इस जानकारी के आधार पर दानापुर थाने की पुलिस ने गोला रोड में सैनिक कॉलोनी के एक होटल में छापेमारी की जहां कार्रवाई के दौरान पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए. पुलिस की इस छापेमारी में होटल के कमरे से 10 पुड़या ब्राउन शुगर, एक कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, होटल का रजिस्टर व तीन मोबाइल मिले हैं .

रजिस्टर में नहीं थी अपराधियों की एंट्री 

पुलिस द्वारा जब होटल के रजिस्टर की जांच की तो पता चला की होटल मैनेजर रजिस्टर में अपराधियों की एंट्री नोट नहीं करता था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मैनेजर के मोबाईल में लड़कियों की तस्वीरें और मोबाइल नंबर भी मिले जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और लगातार उनसे पूछताछ कर रही है. होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद वहां हड़कंप मच गया है

Also Read: बक्सर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्तीय गांवों में बढ़ी लोगों की बेचैनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
हथियारों के धंधे में भी शामिल होने का शक 

पुलिस द्वारा अपराधियों के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें हथियारों की तस्वीरें मिली है. पुलिस को शक है की पकड़े गए अपराधी हथियारों के अवैध धंधे में भी शामिल हैं. पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है साथ ही मोबाइल में मिले नंबरों की भी छानबीन हो रही है. पकड़े गए सभी आरोपितों का पहले से भी आपराधिक रिकार्ड रहा है.

Exit mobile version