सवा दो महीने बाद पटना IGIMS में शुरू हुई OPD सेवा, जानिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और सर्जरी शुरू होने की जानकारी
पटना के आइजीआइएमएस में सवा दो महीने बाद शनिवार से ओपीडी सेवा शुरू हो गयी. ओपीडी शुरू होने के पहले ही दिन 78 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. अभी ओपीडी में सीमित संख्या में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. ऑनलाइन के जरिये ही अप्वाइंटमेंट मिल रहा है. शुरुआत में 50 मरीज मेडिसिन व 30 सर्जरी विभाग कुल 80 मरीजों की संख्या सीमित की गयी है. दूसरी ओर पीएमसीएच, और एम्स में पहले से ही ओपीडी चल रहा था, वहां पर भी अब मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.
पटना के आइजीआइएमएस में सवा दो महीने बाद शनिवार से ओपीडी सेवा शुरू हो गयी. ओपीडी शुरू होने के पहले ही दिन 78 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. अभी ओपीडी में सीमित संख्या में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. ऑनलाइन के जरिये ही अप्वाइंटमेंट मिल रहा है. शुरुआत में 50 मरीज मेडिसिन व 30 सर्जरी विभाग कुल 80 मरीजों की संख्या सीमित की गयी है. दूसरी ओर पीएमसीएच, और एम्स में पहले से ही ओपीडी चल रहा था, वहां पर भी अब मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बादही मिल रही थी अनुमति
ओपीडी में आने वाले सभी रोगियों व उनके एक परिजन की एंटीजन रैपिड किट से जांच की जा रही है. रिपोर्ट निगेटिव होने पर ओपीडी में प्रवेश मिल रहा है. वहीं, इलाज कराने आये मरीज व उनके परिजनों ने बताया कि मोबाइल एप से आनलाइन पंजीयन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि मरीज अपनी मर्जी से डाक्टर, तिथि, समय चुन सकेंगे. एप से सभी भुगतान करने के साथ वे अपनी जांच रिपोर्ट भी अपलोड कर सकेंगे. डाक्टर भी इन रिपोर्ट को देख सकते हैं और रोगी को परामर्श दे रहे हैं. इसी एप से टेली मेडिसिन सेवा से जुड़ कर घर बैठे रिपोर्ट दिखाकर फालोअप इलाज प्राप्त किया जा रहा है़
एप शुरू करने में परेशानी हो तो यहां करें संपर्क
अगर किसी मरीज को एप शुरू करने में परेशानी होती है तो वे अपने मोबाइल नंबर व इ- मेल के साथ आयुष्मान काउंटर संख्या 17 पर जाकर या support@mehtadatamatics.com पर मेल कर पंजीकरण सुनिश्चित करा सकते हैं. आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि जल्द ही जटिल व रुटीन सर्जरी के लिए ओटी भी खोल दिये जायेंगे. ऑपरेशन के लिए भी तैयारी की जा रही है.
Also Read: पाटलिपुत्र अशोक सहित पांच कोविड केयर सेंटर हुए खाली, पटना के चार प्रखंड अब कोरोना संक्रमण से मुक्त
Posted By: Thakur Shaktilochan