पटना बिहार सब जूनियर महिला हॉकी के फाइनल में
पूर्णिया में आयोजित 14वीं हॉकी बिहार सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में शनिवार को पटना ने सीवान को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.
पटना़ पूर्णिया में आयोजित 14वीं हॉकी बिहार सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में शनिवार को पटना ने सीवान को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल मैच में पटना ने सीवान को 4-1 से हराया. पटना की तरफ से खुशी कुमारी ने खेल के 7वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. 21वें मिनट में सीवान की खुशी कुमारी के गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. मैच के तीसरे क्वार्टर में 33वें और 34वें मिनट में पटना की सिद्धि कुमारी ने लगातार दो गोल दागे. मैच का अंतिम गोल पटना की आकांक्षा यादव ने 40वें मिनट में किया. एक अन्य सेमीफाइनल में पूर्णिया ने बक्सर को 8-0 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया. पूर्णिया की ओर से कोमल कुमारी ने खेल के तीसरे मिनट में पहला, रूपम ने सातवें मिनट में दूसरा, कोमल ने 10वें मिनट में तीसरा, साईना परवीन ने 19वें मिनट में चौथा, करुणा कुमारी ने 20वें व 34वें मिनट में पांचवा और छठा गोल गोल किया. मोनिका मुर्मू ने 56वें और 59वें मिनट में सातवां व आठवां गोल दागा. प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को पूर्णिया और पटना के बीच खेला जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है